Advertisment

साल 2021 में इन खिलाड़ियों ने बनाए सबसे ज्‍यादा रन, कोई भारतीय नहीं 

टीम इंडिया ने इस साल कई बड़ी बड़ी जीतें हासिल की हैं, वहीं, कुछ ऐसी भी हार मिली, जो आगे भी चुभती रहेंगी.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
Martin Guptill

Martin Guptill ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

Most T20 Runs in Year 2021 : साल 2021 खत्‍म हो गया है. अब साल 2022 का आगाज हो रहा है. साल 2021 में क्रिकेट की दुनिया में बहुत कुछ ऐसा हुआ, जो याद रखा जाएगा, वहीं कुछ ऐसी घटनाएं भी हुई, जिन्‍हें कोई भी याद नहीं रखना चाहेगा. यही कुछ भारतीय क्रिकेट के भी साथ हुआ. टीम इंडिया ने इस साल कई बड़ी बड़ी जीतें हासिल की हैं, वहीं, कुछ ऐसी भी हार मिली, जो आगे भी चुभती रहेंगी. हालांकि अब बात ये करने का है कि साल 2021 में सबसे ज्‍यादा रन किस खिलाड़ी ने बनाए और कौन पीछे रह गया. बात अगर टी20 इंटरनेशनल की करें तो इस साल इस मामले में पाकिस्‍तान की सलामी जोड़ी नंबर एक पर रही. टीम ने टी20 विश्‍व कप 2021 में शानदार प्रदर्शन भी किया, हालांकि सेमीफाइनल में उसे ऑस्‍ट्रेलिया से हारी मिली और पाकिस्‍तान का विश्‍व कप जीतने का सपना भी अधूरा रह गया.

यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा ने टी20 और टेस्‍ट में बनाए सबसे ज्‍यादा रन, शिखर धवन वन डे में नंबर वन

साल 2021 में पाकिस्‍तान के विकेट कीपर सलामी बल्‍लेबाज मोहम्‍मद रिजवान ने सबसे ज्‍यादा रन बनाए. उनका बल्‍ला विश्‍व कप में भी खूब चला था. मोहम्‍मद रिजवान ने इस साल टी20 में कुल 1326 रन बनाए. उनका औसत करीब 77 का रहा, वहीं 134.67 के स्‍ट्राइक रेट से उन्‍होंने रन बनाए. इसके बाद दूसरे नंबर पर पाकिस्‍तान के कप्‍तान और सलामी बल्‍लेबाज बाबर आजम रहे. उन्‍होंने इस साल 939 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 37 का रहा और स्‍ट्राइक रेट 127 का रहा. हालांकि वे हजार रन पूरे नहीं कर पाए, जैसा कि उनके जोड़ीदार मोहम्‍मद रिजवान ने किया. बड़ी बात ये भी है कि मोहम्‍मद रिजवान और बाबर आजम केवल इसी साल सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज नहीं हैं. इन दोनों ने किसी भी कैलेंडर साल में सबसे ज्‍यादा रन बना दिए हैं. यानी इन दोनों ने मिलकर एक नया कीर्तिमान रच दिया है. इसके बाद तीसरे नंबर पर न्‍यूजीलैंड के सलामी बल्‍लेबाज मार्टिन गुप्‍टिल रहे. उन्‍होंने 678 रन टी20 में इस साल बनाए. उनका औसत 37 से ज्‍यादा का था, वहीं स्‍ट्राइक रेट 145 से भी ज्‍यादा का रहा. बड़ी बात ये है कि इस साल टी20 में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले टॉप 3 बल्‍लेबाजों में कोई भी भारतीय नहीं है. भारत की बात करें तो इस मामले में रोहित शर्मा नंबर एक पर हैं, लेकिन उनके नाम केवल 424 रन ही दर्ज हैं और वे सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्‍ट में टॉप 20 में ही शामिल हैं. 

Source : Sports Desk

Mohammad Rizwan Rohit Sharma Babar azam
Advertisment
Advertisment
Advertisment