IND vs AUS: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे मैचों में किसने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन? टॉप-3 पर भारतीयों का कब्जा

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 अक्टूबर से 3 वनडे मैचों में सीरीज खेली जाएगी, तो चलिए जानते हैं कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड किसके नाम है.

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 अक्टूबर से 3 वनडे मैचों में सीरीज खेली जाएगी, तो चलिए जानते हैं कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड किसके नाम है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Most runs in IND vs AUS ODI Matches

Most runs in IND vs AUS ODI Matches Photograph: (Social Media)

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 19 अक्टूबर से होगी. इस सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) खेलते नजर आएंगे. तो चलिए सीरीज शुरू होने से पहले जानते हैं कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड किसके नाम है. बता दें कि टॉप-3 में भारतीय शामिल हैं.

Advertisment

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर टॉप पर हैं. इतना ही नहीं तेंदुलकर ने दोनों टीमों के बीच सबसे ज्यादा वनडे मैच खेले वाले खिलाड़ी भी हैं. सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 71 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 44.59 की औसत और 84.71 की स्ट्राइक रेट से कुल 3077 रन बनाए हैं, जिसमें 9 शतक और 5 अर्धशतक शामिल है.

विराट कोहली (Virat Kohli)

भारत और ऑस्ट्रेलिया वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली दूसरे नंबर पर है. कोहली ने 50 वनडे मैचों में कुल 2451 रन बनाए हैं. उन्होंने 93.69 की स्ट्राइक रेट और 54.46 की औसत से बल्लेबाजी की है. इस दौरान कोहली ने कुल 8 शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

रोहित शर्मा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. रोहित ने 46 वनडे मैचों में कुल 2407 रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक और 9 अर्धशतक लगाए हैं. इस दौरान उनकी औसत 57.30 और स्ट्राइक रेट 96.01 का रहा है. वहीं इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोटिंग चौथे नंबर पर हैं. पोटिंग ने 59 मैचों में 6 शतक और 9 अर्धशतक के कुल 2164 रन बनाए हैं. जबकि पांचवे नंबर पर एमएस धोनी हैं, जिन्होंने 55 वनडे मैचों में 1660 रन बनाए हैं. धोनी ने 2 शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं.

यह भी पढ़ें:  IND W vs PAK W: क्या पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना ने टॉस के दौरान की चीटिंग? VIDEO में खुद देखें पूरी सच्चाई

यह भी पढ़ें:  पूर्व दिग्गज ने रोहित शर्मा को लेकर कहा-'आप एक सच्चे लीडर रहे', बताया फैंस क्यों रखेंगे हिटमैन को हमेशा याद

यह भी पढ़ें:  शुभमन गिल को कप्तानी मिलने पर क्यों वायरल हुआ रोहित शर्मा का 13 साल पुराना ट्वीट?

Rohit Sharma Virat Kohli Sachin tendulkar Most runs in IND vs AUS ODI ind-vs-aus cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment