logo-image

IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों की लिस्ट, विराट कोहली टॉप पर

विराट कोहली ने आईपीएल 16 में खेले गए 16 मैचों में 973 रन बनाए थे जो आईपीएल इतिहास के एक सीजन में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं.

Updated on: 23 May 2020, 12:26 PM

नई दिल्ली:

टी20 विश्व कप स्थगित होने की स्थिति में बीसीसीआई आईपीएल के 13वें सीजन को इस साल सितंबर से नवंबर के बीच आयोजित करने पर विचार कर रही है. लेकिन आईपीएल 13 का आयोजन कैसे किया जाएगा, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. फिलहाल, आपको आईपीएल के लिए बीसीसीआई के अगले बयान का इंतजार करना होगा. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का पूरा ध्यान इस वक्त आईपीएल के आयोजन पर ही लगा हुआ है. यही वजह है कि बीसीसीआई ने आईपीएल के 13वें सीजन को इतनी बुरी परिस्थितियों के बावजूद रद्द नहीं किया.

ये भी पढ़ें- श्रीलंका के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण पर लगी रोक, दिग्गजों के साथ बैठक के बाद सरकार ने लिया फैसला

आईपीएल नहीं होने की वजह से हम आप सभी के लिए आईपीएल से जुड़े कुछ जबरदस्त फैक्ट्स और रिकॉर्ड्स की जानकारी देते हैं. आज हम आपके लिए आईपीएल के कुछ अनसुने IPL Records के बारे में बताने जा रहे हैं. इस वीडियो के जरिए आज हम आपको आईपीएल के उन टॉप-5 बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

5. माइकल हसी
चेन्नई सुपरकिंग्स के पूर्व बल्लेबाज माइकल हसी ने आईपीएल 2013 का ऑरेंज कैप अपने नाम किया था. हसी ने आईपीएल के 6ठें सीजन में 16 मैचों में 733 रन बनाकर उस सीजन का ऑरेंज कैप जीता था. माइकल हसी आईपीएल में 59 मैचों की 58 पारियों में 1977 रन बनाए हैं. हसी के नाम आईपीएल में 1 शतक और 15 अर्धशतक दर्ज हैं. हसी ने साल 2015 में आखिरी आईपीएल सीजन खेला था. हालांकि, वे अब चेन्नई सुपरकिंग्स के बैटिंग कोच की भूमिका में हैं.

4. क्रिस गेल
आईपीएल के सबसे तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए साल 2013 में 733 रन बनाए थे. गेल ने 15 मैचों की 14 पारियों में 733 रन बनाए थे और सीजन के ऑरेंज कैप पर भी कब्जा जमाया था. आईपीएल में गेल के नाम 125 मैचों में कुल 4484 रन बनाए. उनका सर्वाधिक स्कोर नॉटआउट 175 रन है. आईपीएल में गेल ने कुल 6 शतक और 28 अर्धशतक जड़े हैं.

3. केन विलियमसन
आईपीएल 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कप्तानी करने वाले केन विलियमसन ने उस सीजन का ऑरेंज कैप जीता था. विलियमसन ने आईपीएल के 11वें सीजन में 17 मैचों की 17 पारियों में 735 रन बनाए थे. केन विलियमसन ने आईपीएल में कुल 41 मैचों की 41 पारियों में 1302 रन बनाए हैं. टूर्नामेंट में उनके नाम कुल 12 अर्धशतक दर्ज हैं.

2. डेविड वॉर्नर
सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने साल 2016 में खेले गए आईपीएल के 9वें सीजन में सर्वाधिक 848 रन बनाए थे. वॉर्नर ने इस सीजन में खेले गए 17 मैचों की 17 पारियों में ये रन बनाए थे, हालांकि वे इतने रन बनाने के बावजूद ऑरेंज कैप नहीं जीत पाए थे. आईपीएल के 9वें सीजन में विराट कोहली ने वॉर्नर को पछाड़कर ऑरेंज कैप पर कब्जा जमा लिया था.

1. विराट कोहली
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल 2016 का ऑरेंज कैप अपने नाम किया था. विराट के पास मौजूद इकलौता ऑरेंज कैप काफी खास है, क्योंकि उन्होंने इस सीजन में 16 मैचों में 973 रन बनाए थे जो आईपीएल इतिहास के एक सीजन में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं. इसके अलावा उन्होंने इस सीजन नें 4 शतक लगाए थे. विराट के नाम आईपीएल में 177 मैचों की 169 पारियों में कुल 5412 दर्ज हैं और वे इस लोकप्रिय टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. हालांकि, विराट कोहली अभी तक अपनी टीम को एक भी खिताब जीता पाने में सफल नहीं सके हैं.