सक्रिय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने जो रूट, नंबर-1 पर है भारतीय दिग्गज

Joe Root Record: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट सक्रिय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं. आइए टॉप-5 के बारे में बताते हैं...

Joe Root Record: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट सक्रिय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं. आइए टॉप-5 के बारे में बताते हैं...

author-image
Sonam Gupta
New Update
Most International Hundreds by active players

Most International Hundreds by active players Photograph: (social media)

Joe Root Record: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट जब-जब मैदान पर उतरते हैं, तब-तब कोई न कोई रिकॉर्ड बनाकर ही लौटते हैं. रविवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मैच में जो रूट ने अपना 19वां वनडे और 58वां अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा. इसी के साथ रूट सक्रिय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं. इस रिकॉर्ड पर भारतीय दिग्गज का नाम दर्ज है.

केन विलियमसन

Advertisment

सक्रिय क्रिकेटर्स में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक लगाने वालों की लिस्ट में न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन का नाम 5वें नंबर पर आता है. विलियमसन ने अपने करियर में 48.56 के औसत से 19086 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 48 शतक और 102 अर्धशतक जड़े. उनका हाईएस्ट इंटरनेशनल स्कोर 278* रनों का है.

स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का नाम इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आता है. स्मिथ ने अब तक 383 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 47.59 के औसत से 17371 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 48 शतक और 83 अर्धशतक देखने को मिले हैं. उनका हाईएस्ट स्कोर 239 रनों का रहा है.

रोहित शर्मा

एक्टिव प्लेयर्स में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले क्रिकेटर्स की लिस्ट में तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा का नाम आता है. हिटमैन ने अब तक 499 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 42.18 के औसत से 19700 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 49 शतक और 108 अर्धशतक लगाए हैं. उनका हाईएस्ट स्कोर 264 रनों का रहा है, जो उन्होंने वनडे फॉर्मेट में बनाया था.

जो रूट

लिस्ट में दूसरा नाम जो रूट का आता है. इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज रूट ने अब तक 373 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 49.74 के औसत से 58 21737 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 58 शतक निकले हैं और 114 अर्धशतक आए हैं. रूट का हाईएस्ट स्कोर 262 रनों का रहा है.

विराट कोहली

मौजूदा सक्रिय क्रिकेटर्स में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम पर दर्ज है. टी-20 और टेस्ट से संन्यास ले चुके विराट अभी भी वनडे क्रिकेट में एक्टिव हैं. उन्होंने अब तक खेले गए 550 मुकाबलों में 52.27 के औसत से 82 शतक लगाए हैं. इस दौरान कोहली का हाईएस्ट स्कोर 254* रनों का रहा है.

ये भी पढ़ें: एशिया कप में इस बार क्यों नहीं खेल रही है नेपाल की टीम? कारण शायद ही जानते हों आप

जो रूट joe-root cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment