/newsnation/media/media_files/2026/01/09/ruturaj-gaikwad-2026-01-09-16-40-59.jpg)
Ruturaj Gaikwad Photograph: (instagram)
Vijay Hazare Trophy: भारत में इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी खेली जा रही है. ये भारत का घरेलू टूर्नामेंट है, जो कि वनडे फॉर्मेट में खेला जाता है. इस बार विजय हजारे ट्रॉफी में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे अनुभवी भारतीय खिलाड़ी भी खेलते हुए नजर आए. रोहित जहां मुंबई की और से खेले तो वहीं, कोहली दिल्ली लिए खेलते हुए नजर आए. इन दोनों के अलावा रविंद्र जडेजा, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या और यशस्वी जायसवाल जैसे भारतीय खिलाड़ियों ने विजय हजारे ट्रॉफी में धमाल मचाया.
इस टूर्नामेंट में रुतुराज गायकवाड़, देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरेल जैसे बल्लेबाजों का नाम भी शामिल है, जिन्होंने बल्ले से शतक भी लगाए. तो आज हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जिनके नाम विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है.
विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज
1 - रुतुराज गायकवाड़ (महाराष्ट्र)
भारत के दाएं हाथ के बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र के लिए खेलते हैं. गायकवाड़ के नाम विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने इस सीजन 2 शतक लगाकर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है. गायकवाड़ ने विजय हजारे के 59 मैचों की 57 पारियों में 15 शतक लगाए हैं. उनके नाम 3336 रन भी दर्ज हैं.
🚨 MOST HUNDREDS IN VIJAY HAZARE TROPHY HISTORY 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 9, 2026
Ruturaj Gaikwad - 15*(57 innings)
Ankit Bawne - 15(94 innings) pic.twitter.com/vxM6jGHUyL
2 - अंकित बावने (महाराष्ट्र)
महाराष्ट्र के बल्लेबाज अंकित बावने विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर है. उन्होंने 101 मैचों की 94 पारियों में कुल 15 शतक लगाए हैं. इस मुकाम तक पहुंचने के लिए रुतुराज से अधिक पारियां उन्होंने ली हैं, जिसके चलते वो दूसरे स्थान पर हैं.
3 - देवदत्त पडिक्कल (कर्नाटक)
भारत के लिए टी20 और टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले कर्नाटक के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. पडिक्कल ने 35 मैचों की 35 पारियों में 13 शतक लगाए हैं, जिसमें से 4 शतक वो इस सीजन अब तक लगा चुके हैं. उनके नाम टूर्नामेंट में कुल 2651 रन दर्ज हैं.
Devdutt Padikkal is an unstoppable force of nature right now. This purple patch can not be described in words man.
— Akshat (@Akshatgoel1408) January 6, 2026
He has become first Indian batter to complete 600+ Runs in 3 different editions of the Vijay Hazare trophy. I have never seen any Indian batter dominating like this… pic.twitter.com/94wVtgqgMd
4 - मयंक अग्रवाल (कर्नाटक)
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में अच्छा करने वाले मयंक अग्रवाल विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं. मयंक ने 78 मैचों की 78 पारियों में 13 शतक लगाए हैं. इस बल्लेबाज के नाम 3735 रन दर्ज हैं.
5 - मनन वोहरा (चंडीगढ़/पंजाब)
विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में पंजाब के बल्लेबाज मनन वोहरा पांचवें स्थान पर हैं. उनके नाम 76 मैचों की 75 पारियों में 11 शतक दर्ज हैं, वो अब तक 2746 रन भी बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें :IPL 2026: पंजाब किंग्स के बल्लेबाज ने मचाया तहलका, 366 के स्ट्राइक रेट से की चौके-छक्कों की बौछार
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us