/newsnation/media/media_files/2026/01/09/mitchell-owen-2026-01-09-15-59-20.jpg)
Mitchell Owen Photograph: (ANI)
IPL 2026 से पहले पंजाब किंग्स की टीम के लिए एक खुशखबरी सामने आई है. उनकी टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ने बल्ले के साथ तबाही मचा दी है. इस बल्लेबाज ने पारी की शुरुआत करते हुए 9 बॉल में ही मैदान पर तबाही ला दी. ये बल्लेबाज टीम के लिए पारी की शुरुआत भी कर सकता है और ताबड़तोड़ चौके-छक्के भी ठोक सकता है.
पंजाब किंग्स के बल्लेबाज का धमाल
इस बल्लेबाज को पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 में ग्लेन मैक्सवेल के चोटिल होकर आईपीएल से बाहर होने पर अपनी टीम में बतौर रिप्लेसमेंट चुना था. ये बल्लेबाज कोई नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिचेल ओवन हैं, जिन्होंने बिग बैश लीग में तबाही मचा दी है.
दरअसल, आज बिग बैश लीग में होबार्ट हरिकेन्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में मिचेल ओवन होबार्ट हरिकेन्स के लिए पारी की शुरुआत करने के लिए आए. उन्होंने मैदान पर उतरने के बाद तूफानी पारी खेली और 366.66 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी कर सभी को चौंका दिया.
मिचेल ओवन ने 9 बॉल में ठोके 33 रन
मिचेल ओवन ने 9 बॉल में 2 चौके और 4 छक्कों के साथ कुल 33 रन बनाए. उन्होंने अपनी पहली बॉल डॉट बॉल खेली. इसके बाद दूसरी और तीसरी बॉल पर 2 चौके लगाए. उन्होंने अपनी चौथी और पांचवी बॉल पर छक्का जड़ दिया. इसके बाद छठी बॉल पर एक रन लेकर स्ट्राइक अपने पास रखी.
Absolute POWER from Mitch Owen! Four consecutive boundaries for 20 runs off the over 😳 @BKTtires#GoldenMoment#BBL15pic.twitter.com/Lynsf2ZPAO
— KFC Big Bash League (@BBL) January 9, 2026
इसके बाद उन्होंने अपनी सातवीं और आठवीं बॉल पर 2 छक्के लगाए और सिर्फ 8 बॉल में 33 रन ठोक डाले. उन्होंने पांच बॉलों में 4 छक्के लगाए. ओवन अपनी 9वीं गेंद पर जेसन संघा के हाथों ल्यूक वुड की बॉल पर कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए लेकिन उन्होंने आउट होकर पवेलियन जाने से पहले विरोधी बॉलर्स की जमकर पिटाई की और अपना काम पूरा किया.
ओवन ने टीम को 178 के तक पहुंचाने में की मदद
मिचेल ओवन की इस पारी की बदौलत उनकी टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए. अब तक एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 3 ओवर में 7 रन पर अपने तीन विकेट गंवा चुकी है. ओवन का इस तरह का प्रदर्शन देख पंजाब की टीम काफी खुश नजर आने वाली है.
ये भी पढ़ें :भारत के हक में बोलना बांग्लादेशी क्रिकेटर को पड़ा भारी, BCB के सदस्य ने बताया 'भारतीय एजेंट'
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us