भारत के हक में बोलना बांग्लादेशी क्रिकेटर को पड़ा भारी, BCB के सदस्य ने बताया 'भारतीय एजेंट'

Bangladesh vs India: बांग्लादेश के पूर्व क्रिकेटर तमीम इकबाल के बयान ने बवाल मचा दिया है. अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के एक अहम सदस्य ने उन पर बड़ा बयान दिया है.

Bangladesh vs India: बांग्लादेश के पूर्व क्रिकेटर तमीम इकबाल के बयान ने बवाल मचा दिया है. अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के एक अहम सदस्य ने उन पर बड़ा बयान दिया है.

author-image
Ashik Kumar
New Update
Bangladesh

Tamim Iqbal Photograph: (X)

Bangladesh vs India: बांग्लादेश और भारत के बीच चल रहा खेल विवाद खत्म नहीं हो रहा है. आईपीएल 2026 से जब से बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को बाहर किया गया है, तब से एक के बाद एक विवाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की ओर से खड़ा किया जा रहा है. मुस्तफिजुर के बाहर होने के बाद बांग्लादेश ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के अपने मैच भारत में खेलने से मना कर दिया और आईसीसी से उनके मैच श्रीलंका में करने की मांग की, जिसे आईसीसी द्वारा खारिज कर दिया गया. 

Advertisment

इसके बाद भारत की बैट कंपनी एसजी (SG) ने  बांग्लादेश के खिलाड़ियों के साथ अपनी स्पॉनसरशिप रिन्यू करने से मना कर दिया. इस सबके बीच अब एक और नया विवाद सामने आया है, जहां बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और बाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज तमीम इकबाल को भारत का समर्थन करना भारी पड़ गया है. भारत का समर्थन करने पर उनके ही देश में उन्हें भारत का एजेंट घोषित कर दिया गया है. 

तमीम इकबाल के बयान पर मचा बवाल 

दरअसल, तमीम इकबाल ने क्रिकबज के साथ बात करते हुए कहा, 'अभी परिस्थिति गंभीर है. कई समस्याएं संवाद के माध्यम से हल हो सकती हैं. सभी को साथ आकर हल निकालना चाहिए. हमें ये देखना चाहिए कि बांग्लादेश क्रिकेट अभी दुनिया में कहां है और इसका भविष्य कैसा होगा. इसके बाद हमें फैसला लेना चाहिए. आज का फैसला अगले 10 साल पर प्रभाव डालेगा. ये सभी निर्णय बांग्लादेश क्रिकेट और प्लेयर्स के हित में होना चाहिए'.

BCB के सदस्य ने तमीम को बाताय भारतीय एजेंट

तमीम के इस बयान पर BCB बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के एक अहम सदस्य नजमुल इस्लाम ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उनको तमीम का बयान पसंद नहीं आया और नजमुल ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'इस बार बांग्लादेश ने भारतीय एजेंट की पहचान खुद देख ली है'.

इस सब पर तमीम इकबाल की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड भारत से मुस्तफिजुर को आईपीएल से बाहर करने का बदला लेने का कोई भी मौका छोड़ना नहीं चाहता है. 

ये भी पढ़ें :Bangladesh vs India: बांग्लादेश के खिलाड़ियों को लगा एक और झटका, लिटन दास समेत इन प्लेयर्स पर गिरी गाज

Tamim Iqbal Bangladesh vs India BCB BCCI vs BCB
Advertisment