/newsnation/media/media_files/2026/01/09/bangladesh-2026-01-09-14-54-16.jpg)
Tamim Iqbal Photograph: (X)
Bangladesh vs India: बांग्लादेश और भारत के बीच चल रहा खेल विवाद खत्म नहीं हो रहा है. आईपीएल 2026 से जब से बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को बाहर किया गया है, तब से एक के बाद एक विवाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की ओर से खड़ा किया जा रहा है. मुस्तफिजुर के बाहर होने के बाद बांग्लादेश ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के अपने मैच भारत में खेलने से मना कर दिया और आईसीसी से उनके मैच श्रीलंका में करने की मांग की, जिसे आईसीसी द्वारा खारिज कर दिया गया.
इसके बाद भारत की बैट कंपनी एसजी (SG) ने बांग्लादेश के खिलाड़ियों के साथ अपनी स्पॉनसरशिप रिन्यू करने से मना कर दिया. इस सबके बीच अब एक और नया विवाद सामने आया है, जहां बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और बाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज तमीम इकबाल को भारत का समर्थन करना भारी पड़ गया है. भारत का समर्थन करने पर उनके ही देश में उन्हें भारत का एजेंट घोषित कर दिया गया है.
तमीम इकबाल के बयान पर मचा बवाल
दरअसल, तमीम इकबाल ने क्रिकबज के साथ बात करते हुए कहा, 'अभी परिस्थिति गंभीर है. कई समस्याएं संवाद के माध्यम से हल हो सकती हैं. सभी को साथ आकर हल निकालना चाहिए. हमें ये देखना चाहिए कि बांग्लादेश क्रिकेट अभी दुनिया में कहां है और इसका भविष्य कैसा होगा. इसके बाद हमें फैसला लेना चाहिए. आज का फैसला अगले 10 साल पर प्रभाव डालेगा. ये सभी निर्णय बांग्लादेश क्रिकेट और प्लेयर्स के हित में होना चाहिए'.
'Decisions today will echo for 10 yrs': Ex-captain Tamim Iqbal warns Bangladesh https://t.co/mFwKSuiebD#Cricket#GagsOnCricketpic.twitter.com/3AALocibP8
— GagsOnCricket (@GagsOnCricket) January 9, 2026
BCB के सदस्य ने तमीम को बाताय भारतीय एजेंट
तमीम के इस बयान पर BCB बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के एक अहम सदस्य नजमुल इस्लाम ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उनको तमीम का बयान पसंद नहीं आया और नजमुल ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'इस बार बांग्लादेश ने भारतीय एजेंट की पहचान खुद देख ली है'.
- Tamim Iqbal urged the Bangladesh Cricket Board to stay away from politics and not damage cricketing ties with BCCI.
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952) January 9, 2026
- Meanwhile, BCB member’s response was shocking, labelled Tamim as an “Indian agent.”
- The official even wrote: “This time, Bangladesh has witnessed the… pic.twitter.com/nVLuJKkrqq
इस सब पर तमीम इकबाल की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड भारत से मुस्तफिजुर को आईपीएल से बाहर करने का बदला लेने का कोई भी मौका छोड़ना नहीं चाहता है.
ये भी पढ़ें :Bangladesh vs India: बांग्लादेश के खिलाड़ियों को लगा एक और झटका, लिटन दास समेत इन प्लेयर्स पर गिरी गाज
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us