/newsnation/media/media_files/2025/11/05/nitish-kumar-reddy-2025-11-05-17-50-16.jpg)
IND vs AUS: नीतीश कुमार रेड्डी की इंजरी पर आया बड़ा अपडेट, मोर्ने मोर्केल ने बताया चौथा टी20 खेलेंगे या नहीं Photograph: (BCCI/X)
IND vs AUS: टीम इंडिया गुरुवार 6 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ चौथा टी20 खेलने उतरेगी. गोल्ड कोस्ट में ये मुकाबला खेला जाएगा. जहां दोनों धुरंधर टीमें जीत के लिए पूरा जोर लगाएंगी. आगामी मुकाबले में भारतीय टीम के अंतिम-11 में बदलाव देखने को मिल सकता है.
ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी जो इंजरी के चलते पहले 3 टी20 मैचों में नहीं खेले थे, उन्हें उतारा जा सकता है. टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इसका हिंट दिया. जहां उन्होंने युवा खिलाड़ी की फिटनेस पर अपडेट दी.
नीतीश रेड्डी हो गए हैं फिट?
नीतीश कुमार रेड्डी के लिए पिछला कुछ समय अच्छा नहीं गुजरा है. 22 वर्षीय ऑलराउंडर का करियर चोटों से काफी प्रभावित रहा है. रेड्डी को एडिलेड में दूसरे वनडे के दौरान लगी बाएं क्वाड्रिसेप्स में चोट आई थी. वो इससे उबर ही रहे थे कि उन्हें गर्दन में ऐंठन महसूस हुई.
जिससे उनकी रिकवरी धीमी हो गई. नीतीश ने इसके चलते एक वनडे व तीन टी20 समेत कुल 4 मुकाबले मिस किए. अब नीतीश रिकवर कर रहे हैं. बुधवार 5 नवंबर को वह नेट्स में अभ्यास करते हुए नजर आए. साथ ही टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने उनकी फिटनेस पर बयान दिया है.
प्रेस कांफ्रेंस में साउथ अफ्रीकी कोच ने कहा कि नीतीश ने नेट्स में गेंदबाजी, बल्लेबाजी व फील्डिंग का अभ्यास किया. साथ ही उनका कहना था कि मैच वाले दिन उन्हें फिटनेस टेस्ट से पास होना होगा. तब जाकर वह खेल सकेंगे.
ये भी पढ़ें: Team India: चौथे T20I के लिए टीम इंडिया ने कसी कमर, BCCI ने शेयर की प्रैक्टिस से जुड़ी फोटोज
बॉलिंग कोच ने दिया ये बयान
टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल प्रेस कांफ्रेंस करने पहुंचे. जहां उनसे नीतीश कुमार रेड्डी की फिटनेस को लेकर सवाल किया गया. इसके जवाब में मोर्केल का कहना था,
"आज उन्होंने नेट्स में वो सब किया जिसकी उनसे उम्मीद थी- फील्डिंग, बैटिंग और बॉलिंग. उन्होंने हर डिपार्टमेंट में अच्छा प्रदर्शन किया. इसलिए अब हम उनकी फिटनेस का आकलन करने के बाद पता लगाएंगे कि वह किस स्थिति में हैं".
यहां देख सकते हैं पोस्ट
Morne Morkel offers insight on Nitish Kumar Reddy and Arshdeep Singh as India rev up for next year’s #T20WorldCup 👊https://t.co/G2FEJr16uA
— ICC (@ICC) November 5, 2025
ये भी पढ़ें: South Africa Women: हार के बावजूद, साउथ अफ्रीकी टीम का चैंपियंस की तरह स्वागत, वीडियो आया सामने
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us