जसप्रीत बुमराह से ज्यादा, ये भारतीय बॉलर बनेगा इंग्लैंड के लिए काल, टेस्ट में आंकड़े हैं बेहद जबरदस्त

जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड सीरीज में टीम इंडिया के लिए अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. हालांकि एक बॉलर ऐसा है, जिससे इंग्लिश टीम को बुमराह से भी ज्यादा खतरा रहेगा.

जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड सीरीज में टीम इंडिया के लिए अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. हालांकि एक बॉलर ऐसा है, जिससे इंग्लिश टीम को बुमराह से भी ज्यादा खतरा रहेगा.

author-image
Raj Kiran
New Update
More than Jasprit Bumrah england will suffer against kuldeep yadav as his stats are amazing

जसप्रीत बुमराह से ज्यादा, ये भारतीय बॉलर बनेगा इंग्लैंड के लिए काल, टेस्ट में आंकड़े हैं बेहद जबरदस्त Photograph: (X)

भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अपनी कमर कस ली है. यह टीम शुभमन गिल की अगुवाई में 20 जून को पहला टेस्ट खेलने उतरेगी. इसके लिए सभी खिलाड़ी नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे हैं. विराट कोहली और रोहित शर्मा के जाने से इस टीम की बल्लेबाजी थोड़ी कमजोर नजर आ रही है.

Advertisment

हालांकि जसप्रीत बुमराह के रहते उनकी गेंदबाजी काफी खतरनाक दिख रही है. उनके अलावा इंडियन टीम के पास चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव भी हैं. स्टार स्पिनर के आंकड़े इंग्लिश टीम के खिलाफ बेहद शानदार हैं. ऐसे में इंग्लैंड टीम उनके खिलाफ खास रणनीति के साथ उतरेगी.  

इंग्लैंड के लिए काल बनेंगे कुलदीप

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुनी गई भारतीय टीम में कुलदीप यादव अटैकिंग स्पिनर के तौर पर शामिल किए गए हैं. पिछले साल आर अश्विन के रिटायरमेंट के बाद से कुलदीप की टीम में जिम्मेदारी पहले से कहीं अधिक बढ़ गई है.

इंग्लैंड सीरीज में टीम इंडिया का स्पिन डिपार्टमेंट उन्हीं के इर्द गिर्द घूमेगा. लेफ्ट आर्म चाइनामैन बॉलर के पास गेंदबाजी में कई सारी विविधताएं मौजूद हैं. उन्हें हाथ से पढ़ पाना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं रहता. जिसके चलते वह और भी खतरनाक हो जाते हैं. 

ये भी पढ़ें: Nicholas Pooran: पहले लिया ब्रेक, फिर अचानक किया संन्यास का ऐलान, निकोलस पूरन पर वेस्टइंडीज क्रिकेट का आया बयान

चाइनामैन बॉलर के शानदार आंकड़े

कुलदीप यादव अपने करियर में दूसरी बार इंग्लैंड दौरे पर गए हैं. इससे पहले 30 वर्षीय बॉलर 2018 में पहली बार इंग्लिश सरजमीं पर खेले थे. उन्होंने अब तक इंग्लैंड के खिलाफ कुल 6 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसकी 11 पारियों में उनके नाम 21 विकेट दर्ज है.

22.28 उनका गेंदबाजी औसत है. कुलदीप ने एक बार पांच लिए हैं. 72 रन पर पांच विकेट उनका एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. वहीं एक मैच में भारतीय स्पिनर का बेस्ट परफॉर्मेंस 112 रन पर 7 विकेट हैं. 

13 मैचों में चटकाए हैं 56 विकेट

साल 2017 में भारत की तरफ से पहली बार व्हाइट जर्सी पहनने वाले कुलदीप यादव ने अब तक 13 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसकी 24 पारियों में उन्होंने 56 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान कुलदीप ने 4 दफा एक इनिंग में पांच या ज्यादा विकेट चटकाए. आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में वह 25वें स्थान पर काबिज हैं. 

 

ये भी पढ़ें: Nicholas Pooran Retirement: महज 29 साल की उम्र में पूरन ने क्यों लिया संन्यास? सदमे में तमाम क्रिकेट फैंस

Team India jasprit bumrah ind-vs-eng india-vs-england Kuldeep Yadav eng vs ind
      
Advertisment