Nicholas Pooran Retirement: महज 29 साल की उम्र में पूरन ने क्यों लिया संन्यास? सदमे में तमाम क्रिकेट फैंस

Nicholas Pooran Retirement: वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. जिससे तमाम क्रिकेट फैंस हैरान हैं.

Nicholas Pooran Retirement: वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. जिससे तमाम क्रिकेट फैंस हैरान हैं.

author-image
Raj Kiran
New Update
Nicholas Pooran left his fans in shock as explosive batter retires at the age of just 29 years

Nicholas Pooran Retirement: महज 29 साल की उम्र में पूरन ने क्यों लिया संन्यास? सदमे में तमाम क्रिकेट फैंस Photograph: (X)

Nicholas Pooran Retirement: हाल ही में आईपीएल 2025 में अपनी बल्लेबाज से तूफाना मचाने वाले वेस्टइंडीज के धाकड़ बैटर निकोलस पूरन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. उन्होंने तीनों फॉर्मैट से ही संन्यास ले लिया है.

Advertisment

विकेटकीपर बैटर अब कभी वेस्टइंडीज की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. पूरन ने महज 29 साल की उम्र में ये बड़ा कदम उठाया है. जिसके चलते पूरे क्रिकेट जगत में सनसनी मच गई है. 

निकोलस पूरन ने लिया संन्यास

निकोलस पूरन वेस्टइंडीज की जर्सी में दुबारा कभी नहीं दिखेंगे. 29 साल के विकेटकीपर बैटर ने मंगलवार 10 जून को ये बड़ा ऐलान किया. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ ये जानकारी साझा की. पूरन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने बयान में लिखा,

"क्रिकेट से जुड़े लोगों, काफी सोचने के बाद मैंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने का निर्णय लिया है. यह खेल जिसे हम प्यार करते हैं, उसने मुझे बहुत कुछ दिया है और देता रहेगा. इसने मुझे खुशी, उद्देश्य, अविस्मरणीय यादें और वेस्टइंडीज के लोगों का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया. वह मैरून रंग की जर्सी पहनना, राष्ट्रगान के लिए खड़ा होना और हर बार मैदान पर कदम रखते ही अपना सबकुछ देना... शब्दों में बयां करना मुश्किल है कि यह मेरे लिए वास्तव में क्या मायने रखता है".

"कप्तान के रूप में टीम का नेतृत्व करना एक विशेषाधिकार है जिसे मैं हमेशा अपने दिल के करीब रखूंगा. हालांकि मेरे करियर का यह अंतरराष्ट्रीय अध्याय समाप्त हो गया है, लेकिन वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए मेरा प्यार कभी कम नहीं होगा. मैं टीम और क्षेत्र को आगे की राह के लिए सफलता और ताकत की शुभकामनाएं देता हूं".

ये भी पढ़ें: Virat Kohli: विराट कोहली के लिए उनका बेटा अकाय बना सबसे बड़ा लकी चार्म, एक साल के अंदर बदल दी किस्मत

ऐसा रहा उनका अंतर्राष्ट्रीय करियर

निकोलस पूरन मॉडर्न डे क्रिकेट के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज माने जाते हैं. वह परिस्थिति के अनुसार खुद को ढालकर चौके-छक्के लगाने में माहिर हैं. वेस्टइंडीज के लिए 2016 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने 61 वनडे और 106 टी20 मुकाबले खेले. वनडे में उन्होंने 39.66 के औसत से 1983 रन बनाए. जिसमें तीन शतक व 11 अर्धशतक शामिल हैं. 

टी20 की बात करें तो इस फॉर्मैट में पूरन के नाम 2275 रन दर्ज है. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 136.39 का रहा. लेफ्ट हैंड बैटर ने टी20 इंटरनेशनल में 13 फिफ्टी प्लस पारियां खेली. 

यहां देख सकते हैं पोस्ट

 

ये भी पढ़ें: Rishabh Pant: इंग्लैंड में दिखा ऋषभ पंत का रौद्र रूप, प्रैक्टिस में लगाया 'छत तोड़' छक्का, वीडियो जमकर हो रहा है वायरल

nicholas pooran Pooran Nicholas Pooran Retirement Nicholas Pooran Record Nicholas Pooran News
      
Advertisment