Yuvraj Singh को टीम इंडिया का बैटिंग कोच बनाने की पूर्व क्रिकेटर ने की वकालत, जानिए क्या कहा?

Yuvraj Singh : इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर ने युवराज सिंह को टीम इंडिया का नया कोच बनाने का सुझाव दिया है. इसके साथ ही उन्होंने गंभीर की कोचिंग स्टाइल पर भी बात की है.

Yuvraj Singh : इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर ने युवराज सिंह को टीम इंडिया का नया कोच बनाने का सुझाव दिया है. इसके साथ ही उन्होंने गंभीर की कोचिंग स्टाइल पर भी बात की है.

author-image
Ashik Kumar
New Update
Yuvraj Singh

Yuvraj Singh Photograph: (X)

Yuvraj Singh: भारतीय क्रिकेट टीम का सफर हाल ही के कुछ सालों में शानदार रहा है. भारत ने दो बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में जगह बनाई और वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल में खेला. इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया. इंडियन क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप 2025 की ट्रॉफी भी अपने नाम की. इस मुकाम को हासिल करने में खिलाड़ियों के साथ-साथ कोच का भी अहम योगदान रहा है. रवि शास्त्री, राहुल द्रविड़ और गौतम गंभीर जैसे कोच ने इसमें महत्वपूर्ण योगदान दिया है.

Advertisment

भारतीय कोच पर पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर का बड़ा बयान

अब इंग्लैंड के पूर्व लेफ्ट-आर्म ऑर्थोडॉक्स स्पिनर मोंटी पनेसर ने रवीश बिष्ट के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए बड़ी बात बोली है. उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के वर्तमान कोच गौतम गंभीर को लेकर बात की है. उन्होंने कहा कि गौतम गंभीर को रणजी टीम की जाकर कोचिंग करनी चाहिए. पनेसर के मुताबिक गंभीर व्हाइट बॉल क्रिकेट के अच्छे कोच हैं, लेकिन टेस्ट फॉर्मेट में वो टीम को मजबूती नहीं दे पाए हैं.

मोंटी पनेसर ने किसे बताया भविष्य का कोच

इसके साथ ही उन्होंने भारत के भविष्य के कोच पर भी बात की है. मोंटी पनेसर ने सुझाव दिया है कि, युवराज सिंह भारतीय क्रिकेट टीम का अगला कोच बनना चाहिए. युवराज वो काबिलियत रखते हैं, जिससे वो युवा खिलाड़ियों को मानसिक तौर पर मजबूत बना सकते हैं और उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर का दबाव झेलने के लिए तैयार कर सकते हैं.

युवराज सिंह ने अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों के साथ काम किया है, जिसकी बदौलत वो आज भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बेहतरीन योगदान दे रहे हैं. अब अगर युवराज को आने वाले भविष्य में टीम इंडिया को कोच बनाया जाएगा तो वो अभिषेक जैसे कई खिलाड़ी टीम के लिए तैयार कर सकते हैं.

युवराज ने भारत के लिए दिया महत्वपूर्ण योगदान

युवराज सिंह ने भारत के बल्ले और गेंद से शानदार योगदान दिया है. उन्होंने 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 1900, 8701 और 1177 रन बनाए हैं. उनके नाम 17 अंतरराष्ट्रीय शतक भी दर्ज हैं. उनके नाम तीनों फॉर्मेट में 148 विकेट भी दर्ज है. वो वनडे वर्ल्ड कप 2011 की विजेता टीम का अहम हिस्सा थे. उन्होंने कैंसर को मात देकर क्रिकेट के मैदान पर दोबारा वापसी भी की थी. 

ये खबर भी पढ़ें : हरभजन सिंह ने की भविष्यवाणी, T20 World Cup 2026 के सेमीफाइनल में पहुंचेंगी ये 4 टीमें

Yuvraj Singh cricketer yuvraj singh Monty Panesar
Advertisment