/newsnation/media/media_files/2025/08/03/mohammed-siraj-2025-08-03-16-57-39.jpg)
Mohammed Siraj Photograph: (Social Media)
IND vs ENG: भारत ने ओवल में खेले जा रहे पांचवे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रनों का लक्ष्य दिया है. जवाब में इंग्लैंड ने 106 रनों के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए है. टीम इंडिया को अब इस मैच को जीतने के लिए 7 विकेट की जरूरत है. ओवल टेस्ट के चौथे दिन पहले सेशन में मोहम्मद सिराज ने ओली पोल को इस तरह आउट किया कि इंग्लैंड के कप्तान समज नहीं पाए कि हुआ क्या है.
मोहम्मद सिराज ने ओली पोल को किया LBW आउट
ओवल टेस्ट के चौथे दिन के पहले सेशन में इंग्लैंड ने 82 रन के स्कोर पर बेन डकेट के रूप में पहला दूसरा विकेट गंवाया. बेन डकेट को टीम इंडिया के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने आउट किया. डकेट 83 गेंद पर 54 रनों की पारी खेली. इसके बाद मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के कप्तान ओली पोल को अपना शिकार बनाया. सिराज की गेंद को पोप समझ ही नहीं पाए और LBW आउट हो गए. हालांकि पोल ने DRS लिया, लेकिन वो काम नहीं आए और DRS की गंवा दिया. ओली पोल 34 गेंद पर 27 रन बनाए.
𝗧 𝗥 𝗔 𝗣 𝗣 𝗘 𝗗! 🔴
— Star Sports (@StarSportsIndia) August 3, 2025
A déjà vu dismissal! @mdsirajofficial once again pins #OlliePope in front just like the first innings! 👏🏻#ENGvIND 👉 5th TEST, DAY 4 | LIVE NOW on JioHotstar 👉 https://t.co/FCqOnPjSftpic.twitter.com/n6RgjaNljA
इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं मोहम्मद सिराज
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने इस सीरीज में दमदार गेंदबाजी की है. इस सीरीज में वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. सिराज अब तक 20 विकेट चटका चुका है. इस दौरान उन्होंने 2 बार 5 विकेट हॉल लिया है. 70 रन देकर 6 विकेट चटकाना उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है. वहीं ओवल टेस्ट मैच की पहली पारी में सिराज ने 4 विकेट चटकाए थे. जबकि दूसरी पारी में अब तक 2 विकेट ले चुके हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: ओवल टेस्ट में Team India ने रचा इतिहास, पहली बार टेस्ट क्रिकेट में बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड
यह भी पढ़ें: IPL 2026 में खेलेंगा या नहीं? MS Dhoni ने बता दिया, डॉक्टर ने क्या दी है ये खास सलाह