वर्ल्ड कप में धमाल मचा रहे शमी की खुशी दोगुनी, UP सरकार ने लिया बड़ा फैसला

Mohammed Shami : वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी की धारदार गेंदबाजी का बल्लेबाजों के पास जवाब ही नहीं है. अब योगी सरकार उन्हें बड़ा तौहफा देने वाली है...

author-image
Sonam Gupta
New Update
Mohammed Shami

Mohammed Shami( Photo Credit : Social Media)

Mohammed Shami : वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का जलवा कायम है. शुरुआती 4 मैचों में प्लेइंग-इलेवन का हिस्सा ना होने के बावजूद वह टूर्नामेंट के लीडिंग विकेटटेकर हैं. वहीं, न्यूजीलैंड के साथ खेले गए सेमीफाइनल मैच में उनकी गेंदबाजी को शायद ही कोई भूल सके. जहां, 7 विकेट लेकर उन्होंने भारत को फाइनल की टिकेट दिलाई. उनके प्रदर्शन पर पूरा देश गर्व कर रहा है, लेकिन अब शमी के गृहनगर से एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जो उनकी खुशी को डबल कर देगी...

Advertisment

मिनी स्टेडियम का प्रस्ताव

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) अमरोहा के सहसपुर अलीनगर के रहने वाले हैं. वर्ल्ड कप में शमी के प्रदर्शन के बाद अब इस गांव में एक मिनी स्टेडियम बनाने की बात चल रही है. इसी संबंध में सीडीओ अश्विनी कुमार मिश्र समेत ब्लॉक के अधिकारियों ने जमीन को चिह्नित करने के लिए गांव का दौरा भी किया. अमरोहा के डीएम ने इसकी पुष्टि कर दी है. जी हां, प्रदेश की योगी सरकार की तरफ से शमी के गांव सहसपुर अलीनगर में स्टेडियम बनाने का निर्देश दिया गया है. जिसके बाद डीएम राजेश त्यागी के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी ने अपनी टीम के साथ मिलकर शुक्रवार को सहसपुर अलीनगर का दौरा किया और स्टेडियम के लिए जमीन तलाशनी शुरू कर दी. अब जमीन मिलने के बाद हो सकता है कुछ सालों में आपको शमी के गांव में स्टेडियम देखने को मिले, जहां उन्हीं के जैसे स्टार खिलाड़ी सामने आएं.

ये भी पढ़ें : Richard Cattelberg : जब-जब रिचर्ड कैटलबर्ग रहे अंपायर, तब-तब हारा है भारत, 9 साल का कच्चा-चिट्ठा देखें

शमी अमरोहा में बना रहे हैं स्टेडियम

अमरोहा में Mohammed Shami के भाई ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए बताया कि ''शमी अपने गांव और आस-पास के युवाओं के लिए क्रिकेट स्टेडियम बनाने की शुरुआत कर चुके हैं. शमी का प्लान है कि जो सुविधाएं शहरों के बच्चों को मिलती हैं वो सारी सुविधाएं गांव के बच्चों को भी मिलें. वो क्रिकेट में अपना करियर बनाएं. इसके लिए शमी ने जमीन ले ली है जिस पर एक ग्राउंड बनाया गया है और जब भी शमी अपने गांव आते हैं तो यहीं पर प्रैक्टिस किया करते हैं.''

बताते चलें, वर्ल्ड कप 2023 के पहेल 4 मैचों में Mohammed Shami को अंतिम ग्यारह में मौका नहीं मिला, लेकिन फिर वो आए और ऐसा छाए, जिसकी जितनी तारीफ की जाए कम ही होगा. उन्होंने अब तक खेले गए 6 मैचों में 23 विकेट लिए हैं. 

ये भी पढ़ें : Prize Money : वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को मिलेंगे कितने करोड़? जानकर उड़ जाएंगे होश

Source : Sports Desk

mohammed shami क्रिकेट वर्ल्ड कप यूपी हिंदी न्यूज Mohammed Shami news मोहम्मद शमी उत्तर प्रदेश हिंदी न्यूज Amroha mini stadium cricket news in hindi sports news in hindi mohammed shami stats World Cup 2023 ICC World Cup 2023
      
Advertisment