IND vs AUS: नागपुर टेस्ट में शमी ने हासिल की खास उपल्बधि, ऐसा करने वाले 9वें भारतीय बॉलर बने

मोहम्मद शमी ने इस विकेट के साथ अपने इंटरनेशनल करियर में 400 विकेट पूरे कर लिए. वो इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 विकेट लेने वाले 9वें गेंदबाज बन गए. शमी ने 171 मैचों की 224 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Mohammed Shami

Mohammed Shami( Photo Credit : BCCI,Twitter)

India vs Australia 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच नागपुर (Nagpur Test) के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ते कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही दोनों ओपनर उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर (David Warner) एक-एक 1 रन बनाकर आउट हो गए. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने टीम इंडिया को उस्मान ख्वाजा के रूप में पहली सफलता दिलाई. इसके बाद मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर डेविड वॉर्नर को पवेलियन का रास्ता दिखाया. अपने इस विकेट के साथ मोहम्मद शमी ने एक खास उपलब्धि अपने नाम दर्ज कर ली. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: अश्विन की गेंद पर लाबुशेन के उड़े होश, फिर दोनों प्लेयर्स के बीच भिड़ंत

भारत के लिए 400 इंटरनेशनल विकेट वाले बने 9वें गेंदबाज

मोहम्मद शमी ने इस विकेट के साथ अपने इंटरनेशनल करियर में 400 विकेट पूरे कर लिए. वो इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 विकेट लेने वाले 9वें गेंदबाज बन गए. शमी ने 171 मैचों की 224 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की है. भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड पूर्व गेंदबाज अनिल कुंबले के नाम है. कुंबले ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 953 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं मौजूदा खिलाड़ियों में आर अश्विन इस मामले में 674 विकेट के साथ टॉप पर मौजूद हैं. 

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: रवींद्र जडेजा की घातक गेंदबाजी, 3 बड़े प्लेयर्स को भेजा पवेलियन, खौफ में कंगारू टीम

भारत के लिए 400 विकटों का लेने वाले गेंदबाज

1. अनिल कुंबले- 953 विकेट.
2. हरभजन सिंह- 707 विकेट. 
3. कपिल देव- 687 विकेट.
4. आर अश्विन- 674 विकेट.
5. ज़हीर खान- 597 विकेट.
6. जवागल श्रीनाथ- 551 विकेट.
7. रवींद्र जडेजा- 486 विकेट.
8. इशांत शर्मा- 434 विकेट.
9. मोहम्मद शमी- 400 विकेट.

400 International wickets mohammed shami rohit sharma nagpur test ind vs aus 1st test नागपुर टेस्ट अपडेट भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट Indian Fast bowler NAGPUR TEST virat kohli virat koh india vs australia India vs Australia 2023
      
Advertisment