logo-image

एमओसी ने मीराबाई चानू, बिंदियारानी देवी के अमेरिका में प्रशिक्षण को दी मंजूरी

एमओसी ने मीराबाई चानू, बिंदियारानी देवी के अमेरिका में प्रशिक्षण को दी मंजूरी

Updated on: 13 Jun 2023, 11:05 AM

नई दिल्ली:

खेल मंत्रालय के मिशन ओलंपिक सेल (एमओसी) ने टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टीओपीएस - टॉप्स) के तहत एथलीट मीराबाई चानू और बिंदियारानी देवी के अमेरिका के सेंट लुइस में प्रशिक्षण के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

एमओसी ने अपनी हालिया बैठक में एथलीटों के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

ओलंपिक और राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेता सेंट लुइस के स्क्वाट विश्वविद्यालय में डॉ एरोन हॉर्शिग के तहत प्रशिक्षण लेंगे और आगामी एशियाई खेलों से पहले उनके पुनर्वास और शक्ति प्रशिक्षण प्रक्रिया पर काम करेंगे।

अपने 65 विदेशी प्रशिक्षण शिविर के दौरान, मीराबाई और बिंदियारानी की जोड़ी के साथ भारतीय मुख्य कोच विजय शर्मा और उनके फिजियोथेरेपिस्ट तेसनीम जायद भी होंगे।

सरकार उनके हवाई यात्रा खर्च, बोडिर्ंग और लॉजिंग लागत, चिकित्सा बीमा, स्थानीय परिवहन लागत, जिम खर्च और डॉक्टर के परामर्श लागत सहित अन्य खचरें का वहन करेगी।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.