ICC ने मिचेल स्टार्क को दिया बड़ा अवॉर्ड, इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में किया था कमाल

Mitchell Starc ICC Awards: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिलेच स्टार्क को आईसीसी ने एक बड़ा अवॉर्ड दिया है. स्टार्क ने दिसंबर 2025 में एशेज सीरीज में कमाल की गेंदबाजी की थी.

Mitchell Starc ICC Awards: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिलेच स्टार्क को आईसीसी ने एक बड़ा अवॉर्ड दिया है. स्टार्क ने दिसंबर 2025 में एशेज सीरीज में कमाल की गेंदबाजी की थी.

author-image
Roshni Singh
New Update
Mitchell Starc ICC

Mitchell Starc Photograph: (X/ICC)

ICC Player Of The Month Mitchell Starc: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली गए एशेज सीरीज खत्म हो चुकी है. इस वक्त कोई टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला जा रहा है, क्योंकि 7 फरवरी से टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत होगी, जिसकी तैयारियों में सभी टीमें जुटी हुई हैं. इसी बीच आईसीसी ने एक बड़े अवॉर्ड का ऐलान किया है. यह वो अवॉर्ड है, जो हर महीने दिए जाते हैं. इस बार ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को यह अवॉर्ड मिला है. 

Advertisment

मिचेल स्टार्क बने ICC प्लेयर ऑफ द मंथ

ICC ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के अवॉर्ड के लिए चुना है. हाल में खत्म हुई इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में मिचेल स्टार्क ने कमाल की गेंदबाजी की थी. जिसकी वजह से उन्हें इस अवॉर्ड के लिए चुना गया. आईसीसी ने इस अवॉर्ड के लिए 3 खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया था. जिसमें मिले स्टार्क के अलावा न्यूजीलैंड के जैकब डफी और वेस्टइंडील के जस्टिन​ ग्रीव्स का नाम शामिल था. इन दोनों खिलाड़ियों ने भी पिछले महीने दिसंबर में अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन स्टार्क इनपर भारी पड़े.

दिसंबर में मिचेल स्टार्क ने किया था शानदार प्रदर्शन

मिचेल स्टार्क ने एशेज सीरीज में पर्थ में खेले गए मैच में 10 विकेट हासिल किए थे. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार जीत दर्ज किया था. इसके बाद ब्रिस्बेन में खेले गए मैच में स्टार्क ने 8 विकेट लिए थे. दिसंबर के महीने में मिचेल स्टार्क ने शानदार प्रदर्शन किया और कुल 16 विकेट चटकाए थे.

मिचेल स्टार्क वैसे तो एक तेज गेंदबाज हैं, लेकिन वो बल्ले से भी योगदान देते हैं. 5 टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज में मिचेल स्टार्क ने 2 अर्धशतक लगाए थे. बता दें कि मिचेल स्टार्क को पहली बार यह अवॉर्ड मिला है. इससे पहले साल 2023 में पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी के तौर पर इस अवॉर्ड को अपने नाम किया था. अब मिचेल स्टार्क को यह अवॉर्ड मिला है.

यह भी पढ़ें:  T20 World Cup 2026 में इस रंग में जलवा बिखेरेगी ये टीम, जानिए किन 2 देशों की जर्सी अब तक आई सामने

ICC Mitchell Starc
Advertisment