AUS vs ENG: जो रूट को आउट करते ही मिचेल स्टार्क ने बनाया खास रिकॉर्ड, इस मामले में की जसप्रीत बुमराह की बराबरी

AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पिंक-बॉल टेस्ट मैच में जो रूट का विकेट लेते ही एक बड़े मामले में जसप्रीत बुमराह की बराबरी कर ली है.

AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पिंक-बॉल टेस्ट मैच में जो रूट का विकेट लेते ही एक बड़े मामले में जसप्रीत बुमराह की बराबरी कर ली है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Mitchell Starc

Mitchell Starc

AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन के गाबा के मैदान पर खेला जा रहा है. इस मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 134 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे. इंग्लैंड अभी भी ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के आधार पर 43 रन पीछे है. वहीं तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने एक बड़ा कारनामा करते हुए जसप्रीत बुमराह और पैट कमिंस की बराबरी कर ली है. 

Advertisment

जो रूट को आउट कर मिचेल स्टार्क ने बनाया खास कीर्तिमान

गाबा के मैदान पर खेले जा रहे पिंक-बॉल टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने शतक लगाया था, जिसके बाद दूसरी पारी में भी इंग्लैंड टीम को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने जो रूट को दूसरी पारी में जल्दी पवेलियन भेज दिया. जो रूट 15 रन बनाकर आउट हुए. स्टार्क की गेंद पर एलेक्स कैरी ने उनका कैच पकड़ा. इसी के साथ मिचेल स्टार्क टेस्ट क्रिकेट में जो रूट को सबसे ज्यादा बार आउट करने के मामले में जसप्रीत बुमराह और पैट कमिंस की बराबरी कर ली है. स्टार्क ने 11वीं बार टेस्ट में जो रूट को अपना शिकार बनाया है. 

टेस्ट क्रिकेट में जो रूट को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज

जसप्रीत बुमराह (भारत) - 11 बार

मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया) - 11 बार

पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया) - 11 बार

जोश हेजलवुड (ऑस्ट्रेलिया) - 10 बार

रवींद्र जडेजा (भारत) - 9 बार

चौथे दिन मैच खत्म करना चाहेगी ऑस्ट्रेलिया

इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 334 रन बनाए, जिसमें जो रूट का शतक शामिल रहा और जैक क्राउली ने 76 रनों का योगदान दिया. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 511 रनों का स्कोर खड़ा किया. ऑस्ट्रेलिया के 5 बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाया. मिचेल स्टार्क इस मैच में पहली पारी में 6 विकेट के साथ 77 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 134 रनों पर 6 विकेट गंवा दिए हैं. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड तक बेन स्टोक्स और विल जैक्स 4-4 रन बनाकर खेल रहे हैं.  

यह भी पढ़ें:  IND vs SA: 'नहीं मिलेगा DRS वापस जा', LIVE मैच में कुलदीप यादव की टांग खिंचाई करते नजर आए रोहित शर्मा, VIDEO वायरल

Mitchell Starc AUS vs ENG
Advertisment