/newsnation/media/media_files/2025/05/13/e60tvh1VDbXei6O163Ff.jpg)
Pakistan Cricket Team New Head Coach Photograph: (Social media)
Pakistan Cricket Team New Head Coach: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी सीनियर टीम के लिए नए कोच की नियुक्ति कर ली है. PCB ने माइक हेसन को ये जिम्मेदारी सौंपी है. पाकिस्तान को इसी महीने बांग्लादेश दौरे पर जाना है, जहां टी-20 सीरीज खेली जाएगी. ये दौरा माइक हेसन का पाकिस्तान के साथ पहला असाइनमेंट होगा. आपको बता दें, हेसन आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में भी अहम जिम्मेदारी निभा चुके हैं.
दिग्गज को सौंपी गई जिम्मेदारी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी सीनियर मेन्स टीम के वाइट बॉल कोच की घोषणा कर दी है. बोर्ड ने न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर माइक हेसन को ये जिम्मेदारी सौंपी है. वह वनडे और टी-20 टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे. PCB ने ऑफिशियल जानकारी देते हुए बताया गया है कि माइक हेसन 26 मई से कार्यभार संभालेंगे.
आपको बता दें, पाकिस्तान के हेड कोच का पद पिछले काफी वक्त से खाली था, क्योंकि गैरी कर्स्टन ने 6 महीने के अंदर ही पद को छोड़ दिया था, जबकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें 2 साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट किया था. मगर, कर्स्टन ने 6 महीने के भीतर ही पद को छोड़ दिया था.
अनुभव के धनी हैं माइक हेसन
न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर माइक हेसन (Mike Hesson) के पास कोचिंग का अच्छा-खासा अनुभव है. वह इंटरनेशनल क्रिकेट में न्यूजीलैंड और केन्या के हेड कोच रह चुके हैं. इसके अलावा वह पाकिस्तान सुपर लीग में इस्लामाबाद यूनाइटेड के भी कोच रहे हैं. गौरतलब है कि हेसन आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ भी लंबे वक्त तक डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट के तौर पर काम कर चुके हैं. ऐसे में उनका ये अनुभव पाकिस्तान की टीम के काम आ सकता है.
मोहसिन नकवी ने किया स्वागत
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चीफ मोहसिन नकवी ने माइक हेसन की नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए खुशी जताई है. उन्होंने कहा, मुझे न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कोच माइकल हेसन को पाकिस्तान की मेन्स टीम के व्हाइट-बॉल हेड कोच के रूप में नियुक्त करने का ऐलान करते हुए खुशी हो रही है. माइक अपने साथ इंटरनेशनल अनुभव का खजाना लेकर आए हैं और कॉम्पटेटिव टीमों को विकसित करने का उनका शानदार ट्रैक रिकॉर्ड है. हम पाकिस्तान के व्हाइट बॉल क्रिकेट के फ्यूचर को शेप देने की उनकी स्पेशलिटी और लीडरशिप का इंतजार कर रहे हैं. टीम में उनका बहुत-बहुत स्वागत है.
ये भी पढ़ें: रोहित और विराट के बाद अब संन्यास ले सकते हैं भारत के ये 5 सीनियर खिलाड़ी