/newsnation/media/post_attachments/images/2022/07/08/wan-37.jpg)
Michael Vaughan( Photo Credit : File Photo )
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने खराब फॉर्म से गुजर रहे भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को तीन महीने का आराम लेने की सलाह दी है, जिसमें वह समुद्र के तट पर बैठकर अपने फैमली के साथ समय बिताएं. इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और आखिरी मैच में भी विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा. विराट ने दो सालों से कोई इंटरनेशनल शतक नहीं लगाया है. इस पर माइकल वॉन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
वॉन ने ‘क्रिकबज’ से बातचीत के दौरान कहा, ‘‘विराट ने निश्चित रूप से आईपीएल के अंत में थोड़ा आराम किया था, लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि उसे विश्राम की जरूरत है. ऐसा लगता है कि उसे क्रिकेट से तीन महीने दूर रहने की जरूरत है. उसे समुद्री तट पर जाकर बैठना और समय बिताना चाहिए. ’’
यह भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप से पहले दीपक हुड्डा इन खिलाड़ियों की कर सकते हैं छुट्टी
उन्होंने कहा, ‘‘उसे जाकर अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहिए क्योंकि 20 साल के करियर के लिये यह जरूरी है, जो उसका रहेगा क्योंकि वह इतना अच्छा खिलाड़ी है. ’’
जब उनसे पूछा गया कि तीन महीने के ब्रेक का असर पड़ेगा? उन्होंने कहा, ‘‘हां, इससे मदद मिलेगी. ’’
हालांकि माइकल वॉन ने भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के कार्यक्रम की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के लिए कुछ ही दिन के अंदर सभी फॉर्मेट में खेलना मुमकिन नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘भारत और इंग्लैंड के बीच श्रृंखला का कार्यक्रम हास्यास्पद है. अगले कुछ वर्षों में हमें ऐसा और ज्यादा देखने को मिलेगा. खिलाड़ियों के लिये सभी तीनों फॉर्मेट में एक साथ खेलना असंभव है. ’’