/newsnation/media/post_attachments/images/2022/07/08/hudda-59.jpg)
Deepak Hooda( Photo Credit : File Photo )
भारतीय टीम में इन दिनों दीपक हुड्डा का बल्ला खूब चल रहा है. दीपक हुड्डा ने आईपीएल 2022 की सीजन की अपनी फॉर्म छोड़ी नहीं है. दीपक हुड्डा ने आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया, जिसकी बदौलत उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में शामिल कर लिया गया है. इन दिनों दीपक हुड्डा का फॉर्म टीम के कुछ खिलाड़ियों के लिए सिरदर्द बना हुआ है. अब ऐसा माना जा रहा है कि टी20 वर्ल्ड कप में दीपक हुड्डा की जगह लगभग तय है. दीपक कुछ युवा खिलाड़ियों की जगह ले सकते हैं.
श्रेयस अय्यर
दीपक हुड्डा को अगर टीम में जगह मिलती है, तो उन्हें सबसे पहले श्रेयस अय्यर के स्थान पर टीम में शामिल किया जाएगा. श्रेयस अयर स्पिनर के खिलाफ तो शानदार खेलते हैं, लेकिन तेज गेंदबाजी के सामने कमजोर नजर आते हैं. ऐसे में उनकी जगह दीपक हुड्डा को मिल सकती है.
ऋषभ पंत