AUS vs ENG: माइकल वॉन ने एशेज सीरीज में वापसी के लिए इंग्लैंड को दिया गुरुमंत्र, बताया कैसे मिलेगी दूसरे टेस्ट में जीत

AUS vs ENG: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने एशेज सीरीज के दूसरे मैच से पहले अपनी टीम को एक हिदायत दी है, जिसकी मदद से बेन स्टोक्स एंड कंपनी सीरीज में वापसी कर सकती है.

AUS vs ENG: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने एशेज सीरीज के दूसरे मैच से पहले अपनी टीम को एक हिदायत दी है, जिसकी मदद से बेन स्टोक्स एंड कंपनी सीरीज में वापसी कर सकती है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
michael-vaughan-strict-instructions to England cricket team before second test in ashes 2025

michael-vaughan-strict-instructions to England cricket team before second test in ashes 2025

AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज का दूसरा मुकाबला 4 दिसंबर से खेला जाएगा. सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने तूफानी अंदाज में खेलकर दूसरे दिन ही इंग्लैंड को हरा दिया था. ऐसे में अब बेन स्टोक्स एंड कंपनी वापसी करना चाहेगी. इस बीच अब पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन ने इंग्लैंड को एक अहम सलाह दी है, जिसकी मदद से मेहमान टीम सीरीज में वापसी कर सकती है.

Advertisment

माइकल वॉन ने क्या कहा?

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 4 दिसंबर से गाबा के मैदान पर खेला जाएगा. उस मैच में इंग्लैंड की टीम हर हाल में वापसी करना चाहेगी. ऐसे में पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर माइकल वॉन ने अब अपनी टीम को एक सलाह दी है. उनका मानना है कि इंग्लैंड को अब अपने पुराने तरीके से खेलना होगा.

BBC से बात करते हुए माइकल वॉन ने कहा, 'इंग्लैंड को अपने खेलने के पुराने तरीके पर वापस लौटना होगा. टीम हमेशा खतरे की तरफ दौड़ती हुई दिखती है. यह समझदारी भरा तरीका नहीं है. मैं यह नहीं कह रहा कि आप हमेशा ज्योफ बॉयकॉट या एलेस्टेयर कुक की तरह खेलें, लेकिन आपको गेंद की मेरिट के हिसाब से खेलना होगा.'

ये भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने जड़ा एक और तूफानी शतक, बना दिया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

पहले मैच में मिली थी एकतरफा हार

एशेज 2025 का पहला मैच पर्थ में खेला गया था, जिसमें इंग्लैंड को एकतरफा हार का सामना करना पड़ा था. मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 205 रनों का लक्ष्य दिया था. इस टारगेट को ऑस्ट्रेलिया ने महज एक ही सेशन में ट्रेविस हेड के तूफानी शतक के साथ हासिल कर लिया था और 8 विकेट से जीत दर्ज की थी. इसी के साथ सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली.

4 दिसंबर से शुरू होगा दूसरा टेस्ट

एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 4 दिसंबर से शुरू होगा, जो ब्रिसबेन गाबा के मैदान पर खेला जाएगा. इस मैदान पर जहां, एक ओर इंग्लैंड सीरीज में वापसी की ओर देखेगी, वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की टीम सीरीज में अपनी बढ़त को 2-0 में बदलना चाहेगी.

ये भी पढ़ें: ये हैं ODI क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज, टॉप-5 में 3 भारतीय शामिल

AUS vs ENG
Advertisment