MI vs UP W WPL 2025: मुंबई इंडियंस की शानदार गेंदबाजी, यूपी वॉरियर्स ने दिया इतने रनों का लक्ष्य

MI vs UP W WPL 2025: यूपी वॉरियर्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की है. यूपी वॉरियर्स ने मुंबई इंडियंस को 143 रनों का लक्ष्य दिया है.

MI vs UP W WPL 2025: यूपी वॉरियर्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की है. यूपी वॉरियर्स ने मुंबई इंडियंस को 143 रनों का लक्ष्य दिया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
MI vs UP W WPL 2025

MI vs UP W WPL 2025: यूपी वॉरियर्स ने मुंबई इंडियंस को दिया 143 रनों का लक्ष्य (Social Media)

MI vs UP W WPL 2025: वीमेंस प्रिमियर लीग 2025 का 11वां मैच मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला जा रहा है. मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी वॉरियर्स की टीम ने 9 विकेट पर 142 रन बनाया है. यूपी के लिए सबसे ज्यादा ग्रेस हैरिस ने 45 और वृंदा दिनेश ने 33 रन बनाए. वहीं मुंबई इंडियंस के लिए नेट सिवर-ब्रंट ने 3 विकेट चटकाए. संस्कृती गुप्ता और शबनम इस्माइल ने 2-2 विकेट झटके. जबकि हेली मैथ्यूज और अमेलिया कर को 1-1 सफलता मिली.

Advertisment

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूपी टीम की सिर्फ 1 रन के स्कोर पर ही अपना पहला विकेट गंवा दिया. किरण नवगिरे को नेट सिवर-ब्रंट ने पवेलियन भेजा. इसके बाद ग्रेस हैरिस और वृंदा दिनेश के बीच 79 रनों की शानदार साझेदारी हुई, लेकिन फिर हैरिस 26 गेंद पर 45 रन बनाकर अमेलिया कर का शिकार बनीं.

इसके बाद वृंदा भी 30 गेंद पर 5 चौके की मदद से 30 रन बनाकर आउट हुईं. उन्हें संस्कृती गुप्ता ने पवेलियन भेजा. श्वेता सहरावत ने 11 रनों का योगदान दिया. इसके बाद यूपी की कोई खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर सकी और टीम 142 रन ही बना सकी. उमा छेत्री 13 रन बनाकर नाबाद रहीं.

ऐसी दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11:हेली मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट सिवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया कर, एस सजना, जी कमालिनी, अमनजोत कौर, संस्कृती गुप्ता, शबनम इस्माइल, परुनिका सिसोदिया.

यूपी वॉरियर्स की प्लेइंग 11:किरण नवगिरे, वृंदा दिनेश, दीप्ति शर्मा, तालिया मैक्ग्रा, श्वेता सहरावत, ग्रेस हैरिस, शिनेल हेनरी, उमा छेत्री, सोफी एकलस्टन, साइमा ठाकोर, क्रांति गौड़.

यह भी पढ़ें:  Ibrahim Zadran: इब्राहिम जादरान ने बना द‍िया वर्ल्‍ड र‍िकॉर्ड, चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

यह भी पढ़ें:  Jofra Archer: जोफ्रा आर्चर ने 991 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले बॉलर का रिकॉर्ड किया ध्वस्त, बने इंग्लैंड के पहले गेंदबाज

cricket news in hindi mumbai-indians WPL 2025 MI vs UP W WPL 2025
Advertisment