Advertisment

कोरोना वायरस के बीच कुमार संगकारा को अध्यक्ष पद के दूसरे कार्यकाल की पेशकश करेगा एमसीसी

संगकारा के कार्यकाल को बढ़ाने से संबंधित सिफारिश स्वीकृति के लिए 24 जून को होने वाली आम सभा की वार्षिक बैठक में क्लब के सदस्यों के पास भेजी जाएगी.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
kumar sangakkara

कुमार संगाकारा( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने बुधवार को घोषणा की कि वे कोविड-19 से हुए व्यवधान के कारण श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा के नाम की सिफारिश अध्यक्ष के रूप में दूसरे कार्यकाल के लिए की गई है. पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज संगकारा पिछले साल एक अक्टूबर को क्लब के पहले गैर ब्रिटिश अध्यक्ष बने थे.

क्लब ने बयान में कहा, ‘‘कोविड-19 के प्रकोप के कारण विश्व क्रिकेट में आए व्यवधान के कारण समिति सिफारिश करती है कि एक अक्टूबर 2019 को पद संभालने वाले संगकारा को 30 सितंबर 2021 तक क्लब के अध्यक्ष पद पर बने रहने के लिए आमंत्रित किया जाता है.’’

ये भी पढ़ें- मौजूदा टीम इंडिया और आस्ट्रेलिया की 90 की दशक वाली टीम में नहीं की जा सकती तुलना: आशीष नेहरा

संगकारा के कार्यकाल को बढ़ाने से संबंधित सिफारिश स्वीकृति के लिए 24 जून को होने वाली आम सभा की वार्षिक बैठक में क्लब के सदस्यों के पास भेजी जाएगी. क्लब ने साथ ही कहा कि यह पहला मौका नहीं है जब अध्यक्ष अपने एक साल के कार्यकाल से अधिक समय तक पद पर रहेगा.

बयान में कहा गया, ‘‘एमसीसी के सदस्य सामान्य तौर पर 12 महीने के कार्यकाल के लिए होते हैं, असाधारण हालात के दौरान लंबे कार्यकाल अभूतपूर्व नहीं हैं.’’ दो विश्व युद्ध के दौरान लार्ड हॉक (1914-18) और स्टेनली क्रिस्टोफरसन (1939-45) ने एक साल से अधिक समय तक अध्यक्ष की भूमिका निभाई थी.

ये भी पढ़ें- कोरोना महामारी के बाद मैदान पर ‘नमस्ते’ और ‘हाई-फाइव’ से मनाएंगे जश्न: अजिंक्य रहाणे

कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के कारण दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट या तो रद्द कर दिया गया है या फिर स्थगित हो गया है. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने एक जुलाई तक पेशेवर क्रिकेट के सभी प्रारूपों को निलंबित किया है.

Source : Bhasha

Marylebone Cricket Club Kumar Sangakkara Cricket News mcc coronavirus
Advertisment
Advertisment
Advertisment