मौजूदा टीम इंडिया और आस्ट्रेलिया की 90 की दशक वाली टीम में नहीं की जा सकती तुलना: आशीष नेहरा

नेहरा ने कहा कि विराट कोहली को बतौर खिलाड़ी किसी प्रशंसा की जरूरत नहीं है क्योंकि उसका करियर ग्राफ ही पूरी कहानी बयां कर देता है. बतौर खिलाड़ी कोहली ने काफी अच्छा काम किया है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
team india

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : फाइल फोटो)

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को लगता है कि विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम को आस्ट्रेलिया की 2000 दशक की टीम के बराबर नहीं कहा जा सकता है, जिसके लिये उसे अब भी लंबा रास्ता तय करना होगा. कोहली के नेतृत्व में भारत ने 2018-19 में आस्ट्रेलिया में अपनी पहली श्रृंखला जीती थी जिसके लिये टीम को सात दशक का इंतजार करना पड़ा. हालांकि इसके लिये स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर की अनुपस्थिति को अहम नहीं माना जा सकता है जो उस समय गेंद से छेड़छाड़ के कारण प्रतिबंधित थे.

Advertisment

ये भी पढ़ें- जूनियर क्रिकेट चैंपियनशिप में ट्रेनिंग देंगे आईसीए प्रमुख अशोक मल्होत्रा

नेहरा ने पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा के शो ‘आकाशवाणी’ पर कहा, ‘‘इस भारतीय टीम को उस आस्ट्रेलियाई टीम (स्टीव वॉ और फिर रिकी पोंटिंग की कप्तानी वाली) की बराबरी करने के लिये काफी दूरी तय करनी होगी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘आप आस्ट्रेलियाई टीम के बारे में बात कर रहे हो जिसने लगातार तीन विश्व कप जीते थे और फिर 1996 के फाइनल में पहुंची थी, उसने घरेलू और विदेशी सरजमीं पर 18-19 टेस्ट मैच जीते थे.’’ वह हालांकि टीम संयोजन से बार बार छेड़छाड़ किये जाने से भी खुश नहीं थे.

ये भी पढ़ें- कोरोना महामारी के बाद मैदान पर ‘नमस्ते’ और ‘हाई-फाइव’ से मनाएंगे जश्न: अजिंक्य रहाणे

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा नहीं है कि यह भारतीय टीम वहां तक नहीं पहुंच सकती लेकिन मेरा मानना है कि कोर ग्रुप बहुत अहम है. कोई भी आदमी अगर टेबल पर बहुत सारे पकवान देखेगा तो वह असमंजस में पड़ जायेगा इसलिये सबसे महत्वपूर्ण चीज है कम लेकिन बेहतर पकवान होना.’’ नेहरा ने उदाहरण देते हुए कहा कि टीम प्रबंधन ने अभी तक किस तरह ऋषभ पंत के कैरियर को कैसे संभाला है. उन्होंने कहा, ‘‘लोकेश राहुल पांचवें स्थान पर खेल रहे हैं और जिस व्यक्ति पंत को आप महेंद्र सिंह धोनी की जगह लाने की तैयारी कर रहे थे, वो अब ड्रिंक्स दे रहा है.’’

ये भी पढ़ें- दक्षिण कोरिया में शुक्रवार से शुरू होगा फुटबॉल सत्र, जश्न मनाने को लेकर बनाए गए कड़े नियम

पंत लगातार अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाने के कारण सीमित ओवरों की क्रिकेट में भारतीय टीम में अपना स्थान राहुल को गंवा चुके हैं. नेहरा ने कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि उसने (पंत) ने अपने मौके गंवा दिये और इसमें कोई शक नहीं है लेकिन आपने उसे टीम में रखा है क्योंकि 22-23 साल की उम्र में आपने उसमें संभावना देखी थी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे ही काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं लेकिन उनका लंबे समय तक समर्थन किया जाना चाहिए था. आज जब हम भारतीय वनडे टीम में पांचवें और छठे स्थान की बात करते हैं तो हम इसके बारे में सुनिश्चित नहीं होते.’’

ये भी पढ़ें- IPL में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, लिस्ट में विराट कोहली हैं एकमात्र भारतीय बल्लेबाज

नेहरा ने कोहली की कप्तानी के बारे में कहा कि वह इसमें अब भी प्रगति कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘विराट कोहली को बतौर खिलाड़ी किसी प्रशंसा की जरूरत नहीं है क्योंकि उसका करियर ग्राफ ही पूरी कहानी बयां कर देता है. बतौर खिलाड़ी कोहली ने काफी अच्छा काम किया है. कप्तानी में मुझे अब भी लगता है कि वह अभी प्रगति की ओर है. कप्तान के तौर पर मैं कह सकता हूं कि वह थोड़ा आवेग में आकर फैसले करता है.’’

Source : Bhasha

Sports News ashish nehra Cricket News Virat Kohli Team India
      
Advertisment