Mayank Agarwal ने Rishabh Pant से जुड़ी सालों पुरानी गुत्थी सुलझाई, इस तस्वीर से जुड़ा है मामला, जानकर दंग रह जाएंगे

Mayank Agarwal: मयंक अग्रवाल ने एक तस्वीर को लेकर सालों पुरानी गुत्थी सुलाझा दी. उन्होंने ऋषभ पंत से जुड़ी मिस्ट्री को सॉल्व कर दिया है.

Mayank Agarwal: मयंक अग्रवाल ने एक तस्वीर को लेकर सालों पुरानी गुत्थी सुलाझा दी. उन्होंने ऋषभ पंत से जुड़ी मिस्ट्री को सॉल्व कर दिया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Mayank Agarwal, MS Dhoni, Rishabh Pant, Jasprit Bumrah, Hardik Pandya

Mayank Agarwal ने Rishabh Pant से जुड़ी सालों पुरानी गुत्थी सुलझाई( Photo Credit : Social Media)

Mayank Agarwal And Rishabh Pant : भारतीय बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने एक खास तस्वीर को लेकर सालों पुरानी गुत्थी को सुलझा दिया है. जिसमें एसएस धोनी, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या ऋषभ पंत और खुद मयंक भी नजर आ रहे हैं. दरअसल तस्वीर में जसप्रीत बुमराह पूर्व कप्तान एमएस धोनी के कंधे पर हाथ रखे हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन ऋषभ पंत के कंधे पर किसका हाथ है, ये हमेशा से एक पहेली थी. लेकिन मंयक अग्रवाल ने आखिरकार खुलासा कर दिया 2019 में उस वायरल तस्वीर में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के कंधे पर किसका हाथ था.

अब मयंक अग्रवाल ने इस खास तस्वीर की गुत्थी सुलझाते हुए बताया कि पंत के कंधे पर उन्हीं का हाथ है. तस्वीर को ट्वीट करते हुए मयंक अग्रवाल ने लिखा, “गहन रिसर्च, बहस और अनगिनत षड्यंत्र सिद्धांत के बाद देश को आखिरकार पता चलने दो: ऋषभ पंत के कंधे पर यह मेरा हाथ है.” उन्होंने लिखा, 'और बाकी सभी दावे गुमराह करने वाले और सच नहीं हैं.'

Advertisment

यह भी पढ़ें: World Cup 2023 : भारत की मेहमाननवाजी से Babar Azam समेत पाकिस्तान की टीम हुई हैरान, इरफान पठान ने ट्वीट कर ले ली चुटकी

फैंस ने दिए दिलचस्प रिएक्शन

मयंक की इस गुत्थी सुलझाने वाली तस्वीर पर फैंस ने काफी मजेदार और दिलचस्प रिएक्शन दिए. एक यूजर ने लिखा, 'सर आपको हाथ इतने लंबे हैं कि डगआउट से ही बल्लेबाज को पानी का बोतल दे सकते हैं. वहीं एक और यूजर ने लिखा “आपके हाथ तो कानून से भी ज्यादा लंबे हैं!!” एक दूसरे यूजर ने लिखा, “ब्रो क्या आप कानून हैं?” एक और यूजर ने लिखा, “आखिरकार मिस्ट्री सॉल्व हो गई.” इसके अलावा कई यूजर्स को तस्वीर पर दिलचस्प रिएक्शन आया.

यह भी पढ़ें: World Cup 2023 : भारत में पाकिस्तानी प्लेयर्स की जमकर हो रही है खातिरदारी, Hyderabadi Biryani के साथ परोसे जा रहे हैं ये फूड

jasprit bumrah mayank-agarwal MS Dhoni Mayank Agarwal And Rishabh Pant mystery Mayank Agarwal's old Picture cricket news in hindi sports news in hindi Indian Cricket team hardik pandya Rishabh Pant Team India
Advertisment