जो रूट के शतक से बच गई मैथ्यू हेडन की इज्जत, MCG में कपड़े उतारकर घूमने वाले बयान पर बेटी ग्रेस ने दिया फनी रिएक्शन

Matthew Hayden on Joe Root: जो रूट के शतक पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज मैथ्यू हेडन की बेटी ने अपने पिता के 'नग्न होकर घूमने वाले' बयान पर मजेदार रिक्शन दिया है.

Matthew Hayden on Joe Root: जो रूट के शतक पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज मैथ्यू हेडन की बेटी ने अपने पिता के 'नग्न होकर घूमने वाले' बयान पर मजेदार रिक्शन दिया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Matthew Hayden Joe Root

Matthew Hayden Joe Root

Matthew Hayden on Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मैथ्यू हेडन ने अजीबोगरीब दावा कर दी थी. हेडन ने कहा था कि इस एशेज सीरीज में जो रूट शतक नहीं लगा पाते हैं, तो वो मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर सारे कपड़े उतारकर नग्न होकर घूमेंगे. लेकिन अच्छी बात है कि रूट ने गाबा के मैदान पर शतक जड़ दिया है. इसके बाद मैथ्यू हेडन की बेटी ने मजेदार प्रतिक्रिया दी है. 

Advertisment

मैथ्यू हेडन की बेटी ने दी जो रूट के शतक पर मजेदार प्रतिक्रिया

मैथ्यूहेडनकीबेटी, ग्रेस हेडन भीक्रिकेटकमेंट्रीकरतीहैं. जो रूट के शतक के बाद ग्रेस ने इंस्टाग्रामपरएकस्टोरीअपडेटकीहै, जिसमेंउन्होंनेअपनी फोटो शेयर की और उसके कैप्शन में लिखा,"रूट, आपकाबहुत-बहुतधन्यवाद. आपकीवजहसेहमारीआंखेंबचगईं." उन्होंनेयहकमेन्टअपनेपिताकेनग्नहोकरघूमनेको बयान कोलेकरकियाहै

जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक

एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में जो रूट ने पहले ही दिन शतक जड़ दिया. ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर रूट का ये पहला टेस्ट शतक है, जो 31वां पारी में आई है. वहीं जो रूट का ये 40वां टेस्ट शतक है. दिन का खेल खत्म होने तक रूट 135 रन बनाकर नाबाद रहे. जो रूट का ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर ये पहला टेस्ट शतक है. रूट के इस ऐतिहासिक शतक पर मैथ्यू हेडन ने उन्हें बधाई दी. 

मैथ्यू हेडन ने जो रूट को दी बधाई

मैथ्यू हेडन ने जो रूट को बधाई देते हुए कहा, "ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाने के लिए आपको बधाई. आपने थोड़ा समय लिया और मुझसे शायद ही ज्यादा किसी को इस मुकाबला पर ध्यान होगा. मैं अच्छी भावना के साथ समर्थन कर रहा था. आपको बधाई कि 10 अर्धशतकों के बाद आखिरकार आपके बल्ले से पहला शतक आ ही गया. इस पारी का मजा लिजिए."

यह भी पढ़ें:  Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या की वजह से बदलना पड़ा टी20 मैच का वेन्यू, जाने क्या है पूरा मामला

matthew hayden joe-root
Advertisment