Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होने वाला है. लेकिन, इस बड़े मैच से पहले कंगारू टीम को बड़ा झटका लगा है. ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. वहीं, कंगारू टीम ने उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान भी कर दिया है. हालांकि, स्क्वाड में शामिल नए खिलाड़ी को प्लेइंग-11 में मौका मिलना मुश्किल लग रहा है.
मैथ्यू शॉर्ट को कैसे लगी चोट?
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट को अफगानिस्तान के साथ खेले गए मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए इंजरी हुई थी. ये इंजरी गंभीर है, जिसके चलते उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. मिली जानकारी के मुताबिक शॉर्ट ठीक से मूव भी नहीं कर पा रहे हैं. कप्तान स्टीव स्मिथ ने उनके बारे में बताया है कि शॉर्ट ठीक से मूव नहीं कर पा रहे. उन्होंने इंजरी के बारे में बात करते हुए बताया कि मैनेजमेंट को लगा था कि वह ब्रेक के दौरान ठीक हो जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.
कौन है मैथ्यू शॉर्ट का रिप्लेसमेंट प्लेयर?
ऑस्ट्रेलिया ने मैथ्यू शॉर्ट के रिप्लेसमेंट के तौर पर कूपर कोनोली को स्क्वाड में शामिल कर लिया है. इसकी आधिकारिक घोषणा हो चुकी है. 21 साल के कूपर ट्रैवल रिजर्व के तौर पर स्क्वाड का हिस्सा थे. हालांकि, उनके पास कुछ खास अनुभव नहीं है, क्योंकि वह कंगारू टीम के लिए सिर्फ 3 वनडे मैच खेल सके हैं. बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया अपना सेमीफाइनल मैच भारत के खिलाफ 4 मार्च को खेलने वाला है, जिसका इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं.
ऐसी है ऑस्ट्रेलिया टीम
स्टीव स्मिथ, सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, एरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, स्पेंस जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, एडम जंपा, कूपर कोनोली.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy: सेमीफाइनल में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को हरा देगी, पूर्व कप्तान ने किया दावा
ये भी पढ़ें: Rohit Sharma: 'हेडेक होना अच्छा, देखना था वो क्या दे सकते हैं', न्यूजीलैंड पर जीत के बाद और क्या बोले रोहित शर्मा?