भारत बनाम इंग्लैंड (Photo Credit: https://twitter.com/ECB_cricket)
नई दिल्ली :
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला पिंक बॉल डे नाइट टेस्ट खत्म हो गया है. ये टेस्ट मैच दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में हुआ था लेकिन इसका रोमांच सिर्फ दो दिन में ही खत्म हो गया. टेस्ट क्रिकेट वैसे पांच दिन का होता है लेकिन कभी कभी ये तीन या चार दिन में भी खत्म हो जाता है. हालांकि अहमदाबाद टेस्ट दो दिन में खत्म हुआ जिसके बाद टेस्ट क्रिकेट की इतिहास की किताब फिर खुल गई और इस मैच का नाम उस लिस्ट में शामिल हुए जो मुकाबले दो दिन में खत्म हुए थे.
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड पर 10 विकेट से दूसरी जीत, पाकिस्तान को भी ऐसे हरा चुका है भारत
DYK?
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) February 26, 2021
Its been 99 years, 8 months, 26 days, the last time England lost a Test match in two days!
Lost to Australia by 10 wickets at Trent Bridge, Nottingham - 28, 29 (rest day), 30 May 1921. #Ashes #IndvEng#INDvsENG #DayNightTest
ये भी पढ़ें: अहमदाबाद की पिच को लेकर पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज पीटरसन ने हिंदी में क्या बोला
अब भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच भी अहमदाबाद के स्टेडियम में होने वाला है और अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार ये टेस्ट मैच लंबा चले और फैंस को इसमें कांटे की टक्कर देखने को मिले. सीरीज का अगला मैच 4 से 8 मार्च के बीच खेला जाएगा . इस जीत के साथ टीम इंडिया की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में दावेदारी मजबूत हो गई है, अब उसे अगला टेस्ट मैच ड्रॉ करने की जरुरत है.