/newsnation/media/media_files/2025/09/23/dickie-bird-dies-2025-09-23-19-46-02.jpg)
Dickie Bird Dies Photograph: (social media)
Dickie Bird Dies: दिग्गज अंपायर डिकी बर्ड का निधन हो गया है. उन्होंने 92 साल की उम्र में आखिरी सांस ली है. इंग्लैंड के करिश्माई और मशहूर पूर्व क्रिकेट अंपायर के निधन की खबर मंगलवार को इंग्लिश क्लब यॉर्कशायर ने साझा की. डिकी बर्ड का करियर कमाल का रहा था, उन्होंने 66 टेस्ट, 69 वनडे और 3 वर्ल्ड कप फाइनल में अंपायरिंग की थी.
92 साल की उम्र में ली आखिरी सांसें
इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज अंपायर हेरोल्ड डिकी बर्ड का 92 साल की उम्र में निधन हो गया है. इसकी जानकारी उनके होम काउंटी क्लब यॉर्कशायर ने दी है. उन्हें 2014 में यॉर्कशायर क्लब का अध्यक्ष बनाया गया था. बर्ड न केवल अपनी अंपायरिंग उत्कृष्टता के लिए बल्कि अपनी विलक्षणता और गर्मजोशी के लिए भी जाने जाते थे.
बर्ड का प्रथम श्रेणी खेल करियर, जिसमें उनके प्रिय यॉर्कशायर और लीसेस्टरशायर के साथ समय शामिल था, 32 साल की उम्र में 20.71 की औसत से चोट के कारण छोटा हो गया. इंटरनेशनल क्रिकेट में डिकी बर्ड ने 66 टेस्ट, 69 वनडे मैचों में अंपायरिंग की. साथ ही वह 3 वनडे वर्ल्ड कप (1975, 1979 और 1983 के फाइनल में भी अंपायर रहे.
भारत और वेस्टइंडीज से रहा खास कनेक्शन
इंग्लैंड के दिग्गज और आईसीसी के एलीट पैनल का हिस्सा रहे डिकी बर्ड का भारत और वेस्टइंडीज से काफी खास कनेक्शन रहा. उन्होंने दोनों ही टीमों को चैंपियन बनते करीब से देखा. जी हां, जब वेस्टइंडीज ने 1975 और 1979 में वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती, तो बर्ड अंपायर थे. वहीं, जब भारतीय टीम ने कपिल देव की कप्तानी में अपनी पहली आईसीसी ट्रॉफी जीती थी, तब भी डिकी बर्ड ही अंपायर थे.
दिनेश कार्तिक ने जताया दुख
दिग्गज डिकी बर्ड के निधन पर भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने शोक जाहिर किया है. उन्होंने पोस्ट किया, जिसमें लिखा- RIP डिकी बर्ड. आपने 66 टेस्ट, 69 वनडे और 3 विश्व कप फ़ाइनल में हिस्सा लिया. आपको आपकी निष्पक्षता, ईमानदारी, मस्तमौला अंदाज और यॉर्कशायर के प्रति सच्ची भावना के लिए याद किया जाएगा. आप हमेशा के लिए एक महान व्यक्ति हैं.
RIP Dickie Bird💔. You stood in 66 Tests, 69 ODIs, and 3 World Cup Finals — remembered for your fairness, integrity, humour, and true Yorkshire spirit. A legend forever. pic.twitter.com/3NvVs0sb85
— DK (@DineshKarthik) September 23, 2025
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के सामने नहीं चला सिराज-प्रसिद्ध का जादू, वहां 23 साल के बॉलर ने ले लिए 5 विकेट
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के कप्तान बने दिनेश कार्तिक, चीन के इस टूर्नामेंट में करेंगे टीम इंडिया की कप्तानीै