टी-20 वर्ल्ड कप से पहले लसिथ मलिंगा को मिली अहम जिम्मेदारी, अब करेंगे ये अहम काम

T20 World Cup 2026: टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए श्रीलंका क्रिकेट टीम ने अपनी कमर कस ली है. अब बोर्ड ने अपने दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को अहम जिम्मेदारी सौंपी है.

T20 World Cup 2026: टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए श्रीलंका क्रिकेट टीम ने अपनी कमर कस ली है. अब बोर्ड ने अपने दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को अहम जिम्मेदारी सौंपी है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Lasith Malinga has been appointed as Sri Lankas Consultant Fast Bowling Coach for t20 world cup 2026

Lasith Malinga has been appointed as Sri Lankas Consultant Fast Bowling Coach for t20 world cup 2026

T20 World Cup 2026: टी-20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. ज्यादातर बोर्ड्स ने टूर्नामेंट के लिए अपनी-अपनी टीमों का भी ऐलान कर दिया है. अब इस बीच श्रीलंका क्रिकेट टीम ने मेगा इवेंट की तैयारियों के लिए बड़ा कदम उठाया है और अपने दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को अहम जिम्मेदारी सौंपी है. जी हां, अब मलिंगा वर्ल्ड कप स्क्वाड को तैयार करने में अहम भूमिका निभाएंगे.

Advertisment

लसिथ मलिंगा संभालेंगे अहम जिम्मेदारी

श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा इस T20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों में अपनी श्रीलंका क्रिकेट टीम की मदद करेंगे. बोर्ड ने मलिंगा को 40 दिनों के लिए कंसल्टेंट फास्ट बॉलिंग कोच नियुक्त किया है. मलिंगा श्रीलंकाई तेज गेंदबाजों की तैयारी में मदद करेंगे.

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड चाहता है कि मौजूदा टीम दिग्गज तेज गेंदबाज मलिंगा के इंटरनेशनल अनुभव और डेथ बॉलिंग में हासिल महारथ का फायदा उठाए और उनसे सीखे, जिससे उन्हें आगामी वर्ल्ड कप में मदद मिल सके. मलिंगा को कुल 40 दिनों के लिए इस पद पर नियुक्त किया गया है. उनका कार्यकाल 15 दिसंबर से 25 जनवरी तक रहने वाला है.

लसिथ मलिंगा के आंकड़े शानदार

यॉर्कर किंग के नाम से पहचाने जाने वाले लसिथ मलिंगा अनुभव के धनी हैं. हर फॉर्मेट में उन्होंने अपना जलवा बिखेरा है. लसिथ मलिंगा ने अपने करियर में 84 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 20.79 के औसत से 107 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनकी इकोनॉमी 7.42 की रही है. 

8 फरवरी को श्रीलंका खेलेगी पहला मैच

7 फरवरी से टी-20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत होने वाली है. टूर्नामेंट में लंकाई टीम अपना पहला मैच 8 फरवरी को आयरलैंड के खिलाफ खेलने वाली है. ये मैच कोलंबो के आर.प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके बाद श्रीलंका दूसरा मैच 12 फरवरी को ओमान के खिलाफ खेलेगी.

ये भी पढ़ें: Yuvraj Singh को टीम इंडिया का बैटिंग कोच बनाने की पूर्व क्रिकेटर ने की वकालत, जानिए क्या कहा?

T20 world Cup 2026
Advertisment