/newsnation/media/media_files/2025/12/30/lasith-malinga-has-been-appointed-as-sri-lankas-consultant-fast-bowling-coach-for-t20-world-cup-2026-2025-12-30-19-13-21.jpg)
Lasith Malinga has been appointed as Sri Lankas Consultant Fast Bowling Coach for t20 world cup 2026
T20 World Cup 2026: टी-20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. ज्यादातर बोर्ड्स ने टूर्नामेंट के लिए अपनी-अपनी टीमों का भी ऐलान कर दिया है. अब इस बीच श्रीलंका क्रिकेट टीम ने मेगा इवेंट की तैयारियों के लिए बड़ा कदम उठाया है और अपने दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को अहम जिम्मेदारी सौंपी है. जी हां, अब मलिंगा वर्ल्ड कप स्क्वाड को तैयार करने में अहम भूमिका निभाएंगे.
लसिथ मलिंगा संभालेंगे अहम जिम्मेदारी
श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा इस T20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों में अपनी श्रीलंका क्रिकेट टीम की मदद करेंगे. बोर्ड ने मलिंगा को 40 दिनों के लिए कंसल्टेंट फास्ट बॉलिंग कोच नियुक्त किया है. मलिंगा श्रीलंकाई तेज गेंदबाजों की तैयारी में मदद करेंगे.
Sri Lanka Cricket has appointed Lasith Malinga as Consultant Fast Bowling Coach for the National Men's Team on a short-term basis, from 15 December to 25 January 2026, as part of the team's preparation for the ICC Men's T20 World Cup 2026 pic.twitter.com/9qPixLVT7f
— Sri Lanka Tweet 🇱🇰 (@SriLankaTweet) December 30, 2025
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड चाहता है कि मौजूदा टीम दिग्गज तेज गेंदबाज मलिंगा के इंटरनेशनल अनुभव और डेथ बॉलिंग में हासिल महारथ का फायदा उठाए और उनसे सीखे, जिससे उन्हें आगामी वर्ल्ड कप में मदद मिल सके. मलिंगा को कुल 40 दिनों के लिए इस पद पर नियुक्त किया गया है. उनका कार्यकाल 15 दिसंबर से 25 जनवरी तक रहने वाला है.
लसिथ मलिंगा के आंकड़े शानदार
यॉर्कर किंग के नाम से पहचाने जाने वाले लसिथ मलिंगा अनुभव के धनी हैं. हर फॉर्मेट में उन्होंने अपना जलवा बिखेरा है. लसिथ मलिंगा ने अपने करियर में 84 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 20.79 के औसत से 107 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनकी इकोनॉमी 7.42 की रही है.
8 फरवरी को श्रीलंका खेलेगी पहला मैच
7 फरवरी से टी-20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत होने वाली है. टूर्नामेंट में लंकाई टीम अपना पहला मैच 8 फरवरी को आयरलैंड के खिलाफ खेलने वाली है. ये मैच कोलंबो के आर.प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके बाद श्रीलंका दूसरा मैच 12 फरवरी को ओमान के खिलाफ खेलेगी.
ये भी पढ़ें: Yuvraj Singh को टीम इंडिया का बैटिंग कोच बनाने की पूर्व क्रिकेटर ने की वकालत, जानिए क्या कहा?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us