Kusal Mendis ODI Century: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मैच पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 7 विकेट पर 287 रनों का स्कोर बनाया है. श्रीलंका के लिए इस मैच में कुसल मेंडिस ने शानदार शतक जड़ दिया है.
बांग्लादेश के खिलाफ लगातार रन बना रहे हैं Kusal Mendis
बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मैच में कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) ने 144 गेंदों पर 124 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 8 चौके लगाए. यह उनका छठां वनडे शतक है. इस सीरीज के दूसरे वनडे मैच में मेंडिस ने 84 रनों की शानदार पारी खेली थी. वहीं पहले वनडे मैच में 45 रन बनाए थे. कुसल मेंडिस की बल्लेबाजी देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो इस वक्त कितने शानदार फॉर्म में हैं.
कुसल मेंडिस बांग्लादेश के खिलाफ पूरे किए 2000 रन
कुसल मेंडिस अब दुनियाभर के उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में 2 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में सिर्फ 4 ही बल्लेबाज ही 2 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. इसमें श्रीलंका के कुमार संगकारा, जिम्बाब्वे के ब्रेंडन टेलर और हैमिल्टन मसाकाद्जा और अब कुसल शामिल हो गए हैं.
मुश्किल वक्त में श्रीलंका की पारी को संभाला
श्रीलंका की टीम ने 13 रन के स्कोर पर निशान मधुश्का के रूप में पहला विकेट गंवाया. इसके बाद नंबर-3 पर कुसल मेंडिस बल्लेबाजी करने आए. कुसल मेंडिस ने ओपनिंग बल्लेबाज पथुम निसंका के साथ अर्धशतकीय पार्टरनशिप की. इसके बाद उन्होंने कामेंदु मेंडिस और चरित असलंका के साथ शानदार साझेदारी की, जिसकी बदौलत श्रीलंका की टीम एक अच्छा और मैच जीतने लायक स्कोर बनाने में सफल रही.
यह भी पढ़ें: लॉड्स में इन 5 भारतीय बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, विराट ही नहीं सचिन का नाम भी लिस्ट में नहीं शामिल
यह भी पढ़ें: इतिहास में पहली बार किसी खिलाड़ी ने दी रिकॉर्ड की कुर्बानी, वियान मुल्डर ने बताया क्यों नहीं तोड़ा ब्रायन लारा का 400 रनों का रिकॉर्ड