विश्व कप 2011 के फाइनल की जांच मामले में संगकारा को बयान देने के आदेश: रिपोर्ट

श्रीलंका के पूर्व क्रिकेट कप्तान कुमार संगकारा को खेल मंत्रालय की विशेष जांच समिति के समक्ष बयान देने के लिये कहा गया है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
kumar sangakkara

कुमार संगाकारा( Photo Credit : न्यूज नेशन)

श्रीलंका के पूर्व क्रिकेट कप्तान कुमार संगकारा को खेल मंत्रालय की विशेष जांच समिति के समक्ष बयान देने के लिये कहा गया है. यह समिति इन आरोपों की जांच कर रही है कि भारत के खिलाफ विश्व कप 2011 का फाइनल फिक्स था जिसमें टीम को हार का सामना करना पड़ा था.

Advertisment

स्थानीय मीडिया की खबरों में यह जानकारी दी गई. श्रीलंका के खेल मंत्री ने पिछले महीने पूर्व खेल मंत्री महिंदानंदा अलुथगामगे के इन आरोपों की जांच करने को कहा था कि 2015 विश्व कप फाइनल में भारत के खिलाफ राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की हार को ‘कुछ पक्षों’ ने फिक्स किया था.

ये भी पढ़ें- ससुर के अंतिम संस्कार में शामिल होना भारी पड़ सकता है, विंडीज कोच की बर्खास्तगी की मांग उठी

संगकारा उस समय श्रीलंकाई टीम के कप्तान थे. स्थानीय समाचार पत्र ‘डेली मिरर’ ने एसएसपी डब्ल्यूएजेएच फोनसेका के हवाले से कहा कि खेल मंत्रालय के विशेष जांच विभाग ने संगकारा को बयान दर्ज कराने को कहा है. खबर के अनुसार संगकारा को गुरुवार को सुबह नौ बजे जांच समिति के समक्ष बयान दर्ज कराने को कहा गया है.

विशेष जांच समिति ने श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज अरविंद डिसिल्वा और उस मैच में पारी का आगाज करने वाले उपुल थरंगा के बयान भी दर्ज किए हैं. डिसिल्वा उस समय चयन समिति के अध्यक्ष थे. जांच इकाई ने 24 जून को अलुथगामगे के बयान दर्ज किए थे जिन्होंने कहा था कि उनका शुरुआती बयान सिर्फ एक संदेह था जिसकी वह विस्तृत जांच चाहते हैं.

Source : Bhasha

Sports News ICC Cricket World Cup Sri Lanka Cricket Kumar Sangakkara Cricket News World Cup 2011 Final ICC Cricket World Cup 2011
      
Advertisment