'रोहित भाई मेरी खिंचाई करते रहते हैं', DRS वाले फनी मूमेंट पर कुलदीप यादव ने दिया रिएक्शन

Kuldeep Yadav On DRS: साउथ अफ्रीका की पारी के दौरान कुलदीप यादव और रोहित शर्मा के बीच DRS को लेकर कुछ ऐसा हुआ, जिसके बाद हर कोई हंसने लगा. इसके बारे में कुलदीप ने प्रतिक्रिया दी है.

Kuldeep Yadav On DRS: साउथ अफ्रीका की पारी के दौरान कुलदीप यादव और रोहित शर्मा के बीच DRS को लेकर कुछ ऐसा हुआ, जिसके बाद हर कोई हंसने लगा. इसके बारे में कुलदीप ने प्रतिक्रिया दी है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Kuldeep yadav react on drs funny moment with rohit sharma during ind vs sa 3rd odi

Kuldeep yadav react on drs funny moment with rohit sharma during ind vs sa 3rd odi

Kuldeep Yadav On DRS: वाईजैक के मैदान पर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा और सीरीज निर्णायक वनडे मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 270 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. मगर, अफ्रीकी पारी में कुलदीप यादव और रोहित शर्मा के बीच DRS को लेकर कुछ मस्ती-मजाक हुआ, जिसने सभी का ध्यान खींचा. पारी के खत्म होने के बाद कुलदीप यादव ने इस डीआरएस वाले मामले पर भी प्रतिक्रिया दी है और बताया कि ऐसा क्यों हुआ.

Advertisment

DRS को लेकर क्या हुआ था?

पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी पारी के 43वें ओवर में कुछ ऐसा हुआ, जिसके बाद मैदान पर मौजूद सभी लोग हंसने लगे. हुआ कुछ ऐसा कि 43वां ओवर लेकर आए कुलदीप यादव की पांचवीं गेंद को लुंगी एनगिडी ने खेला, जिसमें बॉल उनके पैड पर जाकर लगी थी. कुलदीप यादव इस पर LBW आउट करने की अपील करने लगे, जिसके बाद कुलदीप ने कप्तान केएल राहुल की तरफ देखते हुए DRS लेने की मांग की.

मगर, तभी वहीं स्लिप में फील्डिंग कर रहे रोहित शर्मा ने तुरंत DRS लेने के लिए मना कर दिया और इशारों-इशारों में कुलदीप को गेंद फेंकने के लिए वापस जाने के लिए कहा. इस वाक्ये का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

DRS को लेकर क्या बोले Kuldeep Yadav?

साउथ अफ्रीका की पारी के खत्म होने के बाद जब कुलदीप यादव बातचीत के लिए पहुंचे, तो वहां उन्होंने इस DRS वाले प्रकरण पर भी प्रतिक्रिया दी. कुलदीप यादव ने कहा, 'DRS में मैं बहुत खराब हूं. रोहित भाई मेरी खिंचाई करते रहते हैं. केएल भाई स्टंप के पीछे बहुत अच्छे हैं और आपको मार्गदर्शन के लिए स्टंप के पीछे ऐसे लोगों की ही जरूरत होती है.'

Kuldeep Yadav ने चटकाए 4 विकेट

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले तीसरे वनडे मैच में कुलदीप यादव ने कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने 10 ओवर फेंके, जिसमें 41 रन देकर उन्होंने 4 विकेट चटका लिए.

ये भी पढ़ें: IND vs SA: कुलदीप और प्रसिद्ध ने तोड़ी साउथ अफ्रीका की कमर, 48वें ओवर में ऑलआउट हुई टीम, भारत को मिला इतना लक्ष्य

IND vs SA Kuldeep Yadav
Advertisment