IND vs SA: कुलदीप और प्रसिद्ध ने तोड़ी साउथ अफ्रीका की कमर, 48वें ओवर में ऑलआउट हुई टीम, भारत को मिला इतना लक्ष्य

IND vs SA: भारत के साथ वाईजैक में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक अच्छा स्कोर बनाया है. आइए जानते हैं भारत को कितने रनों का लक्ष्य मिला है.

IND vs SA: भारत के साथ वाईजैक में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक अच्छा स्कोर बनाया है. आइए जानते हैं भारत को कितने रनों का लक्ष्य मिला है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs SA inning update

IND vs SA inning update

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मैच वाईजैक में खेला जा रहा है. सीरीज निर्णायक मैच में टॉस जीतकर भारतीय कप्तान केएल राहुल ने गेंदबाजी चुनी और अफ्रीकी टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया. जहां, पहले बैटिंग करने आई टेम्बा बावुमा एंड कंपनी 48वें ओवर में270 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई है. अब भारत को इस मुकाबले और सीरीज को अपने नाम करने के लिए 271 रन बनाने होंगे.

Advertisment

साउथ अफ्रीका की टीम 270 पर हुई ऑलआउट

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी, क्योंकि अर्शदीप सिंह ने पहले ही ओवर में रयान रिकेल्टन को शून्य पर आउट कर दिया. मगर, दूसरे विकेट के लिए क्विंटन डी कॉक और कप्तान टेम्बा बावुमा के बीच 113 रनों की पार्टनरशिप हुई, जिसने अफ्रीकी टीम को मैच में वापस ला खड़ा किया. मगर, रवींद्र जडेजा ने टेम्बा बावुमा को 48 के स्कोर पर आउट कर दिया.

 इसके बाद अफ्रीकी टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही. प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव ने मेहमान टीम के बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने ही नहीं दिया और 47वें ओवर की पांचवीं गेंद पर टीम 270 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. इस तरह भारतीय टीम को निर्णायक वनडे मैच में 271 रनों का लक्ष्य मिला है.

कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा ने उड़ाए अफ्रीकी टीम के होश

प्रोटियाज टीम के खिलाफ भारत की सधी हुई गेंदबाजी देखने को मिली. जहां, पहले ओवर में अर्शदीप सिंह ने विकेट चटकाया, जो उनका इस मैच में एकमात्र विकेट भी रहा. इसके अलााव, प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव 4-4 विकेट लेने में कामयाब रहे. वहीं, रवींद्र जडेजा के खाते में भी 1 विकेट आया.

ये भी पढ़ें:IND vs SA: कुलदीप यादव एक ही ओवर में साउथ अफ्रीका को दिए 2 बड़े झटके, डेवाल्ड ब्रेविस और मार्को यानसेन को किया आउट

IND vs SA
Advertisment