/newsnation/media/media_files/2025/12/06/ind-vs-sa-inning-update-2025-12-06-16-53-57.jpg)
IND vs SA inning update
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मैच वाईजैक में खेला जा रहा है. सीरीज निर्णायक मैच में टॉस जीतकर भारतीय कप्तान केएल राहुल ने गेंदबाजी चुनी और अफ्रीकी टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया. जहां, पहले बैटिंग करने आई टेम्बा बावुमा एंड कंपनी 48वें ओवर में270 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई है. अब भारत को इस मुकाबले और सीरीज को अपने नाम करने के लिए 271 रन बनाने होंगे.
साउथ अफ्रीका की टीम 270 पर हुई ऑलआउट
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी, क्योंकि अर्शदीप सिंह ने पहले ही ओवर में रयान रिकेल्टन को शून्य पर आउट कर दिया. मगर, दूसरे विकेट के लिए क्विंटन डी कॉक और कप्तान टेम्बा बावुमा के बीच 113 रनों की पार्टनरशिप हुई, जिसने अफ्रीकी टीम को मैच में वापस ला खड़ा किया. मगर, रवींद्र जडेजा ने टेम्बा बावुमा को 48 के स्कोर पर आउट कर दिया.
इसके बाद अफ्रीकी टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही. प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव ने मेहमान टीम के बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने ही नहीं दिया और 47वें ओवर की पांचवीं गेंद पर टीम 270 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. इस तरह भारतीय टीम को निर्णायक वनडे मैच में 271 रनों का लक्ष्य मिला है.
South Africa are all out for 2⃣7⃣0⃣ in Vizag
— BCCI (@BCCI) December 6, 2025
Prasidh Krishna with the final wicket of the innings 😎
He finishes with a four-wicket haul 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/HM6zm9o7bm#TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/5mays2y5uS
कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा ने उड़ाए अफ्रीकी टीम के होश
प्रोटियाज टीम के खिलाफ भारत की सधी हुई गेंदबाजी देखने को मिली. जहां, पहले ओवर में अर्शदीप सिंह ने विकेट चटकाया, जो उनका इस मैच में एकमात्र विकेट भी रहा. इसके अलााव, प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव 4-4 विकेट लेने में कामयाब रहे. वहीं, रवींद्र जडेजा के खाते में भी 1 विकेट आया.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us