Advertisment

टीम इंडिया के साथ वापस भारत नहीं लौट पाएंगे क्रूणाल पांड्या, जानिए क्यों 

IND VS SL T20 Series : भारत और श्रीलंका के बीच चल रही सीरीज को बीच में ही झटका लगा है. वन डे सीरीज के बाद टी20 सीरीज खेली जा रही है, लेकिन दूसरे टी20 मैच से कुछ ही घंटे पहले बुरी खबर सामने आई.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
Krunal pandya

Krunal pandya ( Photo Credit : BCCI Twitter)

Advertisment

IND VS SL T20 Series : भारत और श्रीलंका के बीच चल रही सीरीज को बीच में ही झटका लगा है. वन डे सीरीज के बाद टी20 सीरीज खेली जा रही है, लेकिन दूसरे टी20 मैच से कुछ ही घंटे पहले बुरी खबर सामने आई. पता चला कि क्रूणाल पांड्या कोरोना पॉजिटिव आ गए हैं. इसके बाद आनन फानन में फैसला लिया गया कि आज होने वाला दूसरा मुकाबला रद कर दिया गया है. अब ये मैच अगले दिन यानी 28 जुलाई को खेला जाएगा. इस बीच बताया जाता है कि आठ और खिलाड़ी भी कू्रणाल पांड्या के सम्पर्क में आए थे. इसमें पृथ्वी शॉ और सूर्य कुमार यादव भी शामिल हैं, जो जल्द ही इंग्लैंड जाने वाले हैं. इस बीच पूरी टीम इंडिया को आइसोलेशन में भेज दिया गया है. वहीं क्रूणाल पांड्या तो क्वारंटीन में हैं ही. वे अब सीरीज के बचे हुए दोनों मैच नहीं खेल पाएंगे. अब खबर सामने आ रही है कि क्रूणाल पांड्या अगले सात दिन तक भारत वापस नहीं लौट पाएंगे.  

यह भी पढ़ें : IND vs SL Series : क्रूणाल पांड्या के साथ 8 और खिलाड़ी संदेह के दायरे में 

सीरीज का का दूसरा मैच 28 और आखिरी मैच अपने तयशुदा कार्यक्रम के तहत 29 जुलाई को खेला जाएगा. इसके साथ ही सीरीज समाप्त हो जाएगी और 30 जुलाई को पूरी टीम इंडिया वापस भारत आ जाएगी, लेकिन इस टीम में क्रूणाल पांड्या शामिल नहीं होंगे. वे सात दिन तक क्वारंटीन में रहेंगे, इसके बाद उनका कोरोना टेस्ट होगा और जब वे निगेटिव आ जाएंगे, तभी उन्हें वापस भारत लौटने की परमीशन दी जाएगी. इसका मतलब ये है कि पूरी तरह से ठीक होने के बाद क्रूणाल पांड्या अकेले ही वापस भारत लौटेंगे. 

यह भी पढ़ें : IND vs SL : भारत बनाम श्रीलंका T20 सीरीज के शेड्यूल में बदलाव, जानिए कब होंगे मैच 

जहां तक इस सीरीज की बात है तो इस पर ज्यादा संकट नहीं दिख रहा है. टीम इंडिया में कई खिलाड़ी हैं, जो जगह ले सकते हैं. भारतीय टीम रिजर्व खिलाड़ियों के साथ श्रीलंका दौरे पर गई है. बस अब और कोई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव न आ जाए. टीम इंडिया वन डे सीरीज 2-1 से जीत चुकी है, वहीं टी20 सीरीज का भी पहला मैच जीत चुकी है. ऐसे में भारतीय टीम की कोशिश होगी कि इस सीरीज को भी अपने नाम किया जाए. टी20 विश्व कप से पहले टीम इंडिया आखिरी टी20 सीरीज खेल रही है, इसके बाद आईपीएल है और फिर विश्व कप 2021 शुरू हो जाएगा. 

Source : Sports Desk

Krunal Pandya ind-vs-sl
Advertisment
Advertisment
Advertisment