कौन हैं Kristian Clarke? जिन्होंने आते ही रोहित शर्मा-विराट कोहली और श्रेयस अय्यर को भेजा पवेलियन

Who is Kristian Clarke: न्यूजीलैंड के युवा गेंदबाज क्रिस्टियन क्लार्क ने भारत के खिलाफ राजकोट में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की विकेट लेकर सनसनी मचा दी है.

Who is Kristian Clarke: न्यूजीलैंड के युवा गेंदबाज क्रिस्टियन क्लार्क ने भारत के खिलाफ राजकोट में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की विकेट लेकर सनसनी मचा दी है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Who is Kristian Clarke

Who is Kristian Clarke Photograph: (X/ ICC Cricket World Cup)

Who is Kristian Clarke: भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड के लिए एक 24 वर्षीय क्रिस्टियन क्लार्क को डेब्यू का मौका मिला था. अपने डेब्यू मैच में इस गेंदबाज ने एक विकेट लिया था, क्योंकि चेज करते हुए टीम इंडिया ने लक्ष्य हासिल कर लिया था. ऐसे में इस खिलाड़ी की चर्चा ज्यादा नहीं हुई, लेकिन राजकोट में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में क्रिस्टियन क्लार्क ने रोहित शर्मा और विराट कोहली का विकेट लेकर सनसनी मचा दी है.

Advertisment

अपने दूसरे वनडे मैच में ही क्रिस्टियन क्लार्क ने मचाया धमाल

क्रिस्टियन क्लार्क ने 11 जनवरी को भारत के खिलाफ वडोदरा में खेले गए पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड के लिए डेब्यू किया था. उस मैच में उन्होंने एक विकेट लिया था. अब दूसरे वनडे मैच में क्रिस्टियन क्लार्क रोहित शर्मा, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की विकेट लेकर सुर्खियों में छा गए हैं. 

क्रिस्टियन क्लार्क ने रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर को किया आउट

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिलाई थी, लेकिन फिर न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने क्रिस्टियन क्लार्क को गेंद थमाया. उन्होंने आते ही सबसे पहले रोहित शर्मा को पवेलियन का रास्ता दिखाया. रोहित 38 गेंद पर सिर्फ 24 रन बनाकर आउट हुए.  इसके बाद क्रिस्टियन ने शानदार फॉर्म में चल रहे श्रेयस अय्यर को चलता किया. अय्यर सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हुए. 

विराट कोहली का विकेट लेकर क्रिस्टियन क्लार्क सुर्खियों में छाए क्रिस्टियन क्लार्क

विराट कोहली पिछले कुछ वक्त से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. कोहली का बल्ला आग उलग रहा है, वो लगातार 5 पारियों से शतक और अर्धशतक लगाते आ रहे थे. इस मैच में भी कोहली अपनी फिफ्टी की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन क्रिस्टियन क्लॉर्क ने बोल्ड आउट कर सनसनी मचा दी. विराट कोहली 29 गेंद पर 23 रन बनाकर पलेलियन लौटे. क्रिस्टियन क्लॉर्क ने अपने 6 ओवर में 36 रन देकर 3 बड़े विकेट चटकाए. 

क्रिस्टियन क्लॉर्क का घरेलू आंकड़े

क्रिस्टियन क्लॉर्क का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड रहा है. उन्होंने 28 फर्स्ट क्लास मैचों में कुल 79 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं लिस्ट ए क्रिकेट की बात करें तो क्रिस्टियन क्लॉर्क ने 35 मैचों में 53 विकेट चटकाए हैं. वहीं टी20 क्रिकेट में उन्होंने 22 मैचों में कुल 24 विकेट झटके हैं.

यह भी पढ़ें:  IND vs NZ: राजकोट में विराट कोहली ने बनाया बड़ा कीर्तिमान, सचिन तेंदुलकर को छोड़ दिया पीछे

ind-vs-nz Kristian Clarke
Advertisment