Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ICC में उथल-पुथल, CEO ने छोड़ा पद, पाकिस्तान हो सकता है कारण

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले आईसीसी में उथल-पुथल मच गई है. संस्था के एक बड़े अधिकारी मे इस्तीफा दे दिया है. इससे आईसीसी का मेगा इवेंट प्रभावित हो सकता है.

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले आईसीसी में उथल-पुथल मच गई है. संस्था के एक बड़े अधिकारी मे इस्तीफा दे दिया है. इससे आईसीसी का मेगा इवेंट प्रभावित हो सकता है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
 ICC CEO Geoff Allardice resigns ahead of Champions Trophy 2025

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ICC में उथल-पुथल, CEO ने छोड़ दिया पद, जानें कारण

ICC CEO Geoff Allardice resign ahead of Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से पाकिस्तान में होने वाला है. वनडे विश्व कप के बाद आईसीसी का ये सबसे बड़ा इवेंट होता है. इवेंट को सफलता पूर्वक संपन्न करना होस्ट के देश के साथ आईसीसी के लिए भी एक बड़ी चुनौती है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 लंबे समय से कई समस्याओं का सामना कर रहा है. उद्घाटन मैच के कुछ दिन पहले आईसीसी में उथल पुथल की खबर सामने आ रही है.

Advertisment

दिग्गज ने दिया इस्तीफा

आईसीसी के सीईओ ज्योफ एलार्डिस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत से 22 दिन पहले आए उनके इस्तीफे से क्रिकेट की दुनिया में हड़कंप मच गया है. ज्योफ एलार्डिस 2012 में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से आईसीसी में जनरल मैनेजर के रूप में नियुक्त हुए थे. आठ महीने तक कार्यवाहक सीईओ के रूप में काम करने के बाद नवंबर 2021 में उन्हें आईसीसी का सीईओ बनाया गया था.

इस्तीफे के बाद क्या कहा? 

अपने पद से इस्तीफा देने के बाद ज्योफ एलार्डिस ने कहा, पद छोड़ने का यह सही समय है. आईसीसी के सीईओ के रूप में कार्य करना मेरे लिए काफी शानदार अनुभव रहा और अपने कार्यकाल के दौरान हासिल किए नतीजों पर मुझे गर्व है.हमने क्रिकेट की पहुंच को बढ़ाने के साथ साथ इसे आर्थिक रुप से भी मजबूत किया है.  पिछले 13 साल में मुझे जो सहयोगा और समर्थन मिला उसके लिए मैं धन्यवाद देना चाहता हूं. आने वाला समय क्रिकेट के लिए रोमांचक है. मैं वैश्विक क्रिकेट की सफलत की कामना करता हूं. 

जय शाह ने की तारीफ

आईसीसी के नवनियुक्त अध्यक्ष जय शाह ने इस्तीफे के बाद ज्योफ एलार्डिस की तारीफ की है. शाह ने कहा कि, 'आईसीसी की ओर से मैं एलार्डिस को सीईओ के रुप में किए उनके काम के लिए ईमानदारी से बधाई देना चाहता हूं. उनके प्रयासों की वजह से क्रिकेट को वैश्विक स्तर पर विस्तार में सहायताा मिली. उनके भविष्य के प्रयासों के लिए भी शुभकामनाएं.' 

इस्तीफे की संभावित वजह 

ज्योफ एलार्डिस के इस्तीफे का कोई भी स्पष्ट कारण अबतक सामने नहीं आया है. लेकिन जो खबरें सामने आ रही हैं उसमें टी 20 विश्व कप 2024 के दौरान अमेरिका में बजट से अधिक खर्च, जिसकी अभी ऑडिटिंग जारी है के साथ-साथ पाकिस्तान में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी की सही तस्वीर आईसीसी के सामने न रखना बड़ी वजह मानी जा रही है. बता दें कि 19 फरवरी से होने वाले इवेंट के लिए पाकिस्तान के स्टेडियम अब भी पूरी तरह से तैयार नहीं हैं.  

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: RCB की नैया डूबो सकता है 11 करोड़ वाला ओपनर, IND vs ENG के 3 मैचों में बनाए सिर्फ 9 रन

sports news in hindi cricket news in hindi ICC Champions Trophy 2025 champions trophy Geoff Allardice
      
Advertisment