/newsnation/media/media_files/2025/06/22/kl-rahul-2025-06-22-23-25-09.jpg)
KL Rahul Photograph: (Social Media)
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 2 विकेट पर 90 रन बना लिया है. टीम इंडिया को पहली पारी में 6 रनों की लीड मिली थी. इस तरह भारत अब 96 रनों से आगे है. केएल राहुल 47 और शुभमन गिल 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. वहीं राहुल ने इस पारी के दम पर टेस्ट क्रिकेट में बड़ा कारनामा कर दिया है.
केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ किया ये कारनामा
केएल राहुल (KL Rahul) अब टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ 1000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले 17वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. वहीं राहुल पहली बार अपने टेस्ट करियर में किसी टीम के खिलाफ 1000 रन के आंकड़े को छूने में कामयाब हुए हैं. केएल राहुल का इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में शानदार आंकड़ा है. राहुल इंग्लैंड के खिलाफ अब तक 14 मैचों की 26 पारियों में लगभग 41 के औसत से 1044 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 2 अर्धशतक लगाया है.
बुमराह की गेंदबाजी ने इंग्लैंड को बढ़त लेने से रोका
भारत-इंग्लैंड लीड्स टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल की बात करें तो जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने शानदार गेंदबाजी की और 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है. प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 और मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट चटकाए. इस तरह भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड को बढ़त नहीं लेना दिया और 465 रनों पर समेट दिया. बुमराह ने 83 रन देने के साथ 5 विकेट हॉल लिया. बुमराह का इंग्लैंड में ये तीसरा 5 विकेट हॉल है. वो ऐसा करने वाले भारत के पहले गेंदबाज बन गए हैं.
Stumps on Day 3 in Headingley 🏟️#TeamIndia move to 90/2 in the 2nd innings, lead by 96 runs.
— BCCI (@BCCI) June 22, 2025
KL Rahul (47*) and Captain Shubman Gill (6*) at the crease 🤜🤛
Scorecard ▶️ https://t.co/CuzAEnBkyu#ENGvINDpic.twitter.com/JSlTZeG4LR
यह भी पढ़ें: Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह ने रचा नया कीर्तिमान, IND vs ENG टेस्ट में 5 विकेट लेते ही 9 गेंदबाजों को छोड़ा पीछे