/newsnation/media/media_files/2025/06/06/ka03utCUG4HBU5QCLWOP.jpg)
Yashasvi Jaiswal KL Rahul (Image Source- Social Media )
India vs England: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जब इंग्लैंड सीरीज से पहले टेस्ट से रिटायमेंट का ऐलान किया तो सबसे बड़ा सवाल यही था कि इस सीरीज में टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी क्या होगी. रोहित शर्मा के बाद भारतीय टीम की ओपनिंग की जिम्मेदारी कौन संभालेगा, लेकिन अब इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया को नई ओपनिंग जोड़ी मिल जाएगी. ये ओपनिंग जोड़ी कौन होगा इसका अंदाजा भी लग गया है.
इंग्लैंड सीरीज में कौन करेगा टीम इंडिया के लिए ओपनिंग
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की 20 जून से शुरुआत होगी. उससे पहले इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेला जा रहा है. इंडिया ए की कप्तानी अभिमन्यु ईश्वरन कर रहे हैं. वहीं केएल राहुल (JK Rahul) इंडिया एक का इस टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन वे पहले ही इंग्लैंड पहुंच चुके थे. ऐसे में वो दूसरा प्रैक्टिस मैच में खेल रहे हैं.
इस मैच में टीम इंडिया की ओपनिंग की जिम्मेदारी यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल संभाल रहे हैं. पहले प्रैक्टिस मैच में जायसवाल के साथ कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन ने ओपनिंग की थी. हालांकि इस मैच में जायसवाल जल्दी आउट हो गए हैं, लेकिन केएल राहुल शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और फिफ्टी जड़ दिया है.
इससे पहले भी टेस्ट में ओपनिंग कर चुके हैं केएल राहुल
बता दें कि जब टीम इंडिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी. तब 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के 2 मैचों में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने टीम इंडिया की ओपनिंग की थी. दरअसल रोहित शर्मा पहले टेस्ट का हिस्सा नहीं थे. जबकि आखिरी मैच की प्लेइंग 11 से उन्होंने खुद को बाहर कर लिया था. तब वक्त केएल राहुल ने ओपनिंग करते हुए शानदार प्रदर्शन किया था.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: प्रीति जिंटा ने पंजाब किंग्स की हार पर लिखा इमोशनल पोस्ट, कहा-काम अधूरा है अगले साल स्टेडियम में मिलते हैं