/newsnation/media/media_files/2025/01/17/Lg7CuzZfqSyCRbxBXu25.jpg)
Kieron Pollard: वेस्टइंडीज के इस स्टार ऑलराउंडर ने रचा इतिहास, अपने नाम किया ये बड़ा रिकॉर्ड Photograph: (Social Media)
Kieron Pollard: कीरोन पोलार्ड ने हाल ही में एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वेस्टइंडीज के इस स्टार ऑलराउंडर ने टी20 क्रिकेट में 900 छक्के पूरे कर लिए हैं. यह कारनामा पोलार्ड ने दुबई में चल रहे ILt20 लीग मे खेले गए MI एमिरेट्स Vs डेजर्ट वाइपर्स के बीच एक मैच में किया. इस मैच में पोलार्ड ने 23 गेंदों पर 36 रन बनाए, जिनमें पोलार्ड के बल्ले से 2 चौके और 3 छक्के शामिल थे. इस रिकॉर्ड के साथ वह टी20 क्रिकेट में 900 छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड सिर्फ क्रिस गेल के नाम था, जिन्होंने अपने करिअर में 1056 छक्के लगाए हैं.
Most sixes in a career in T20s :
— Akshay Tadvi 🇮🇳 (@AkshayTadvi28) January 17, 2025
- Chris Gayle : 1056
- Kieron Pollard : 901
- Andre Russell : 727
- Nicholas Pooran : 593
- Colin Munro : 550
- Alex Hales: 534
- Rohit Sharma : 525
- Glenn Maxwell : 522
- Jos Buttler: 509
- David Miller: 494pic.twitter.com/yfESCsaw3j
पोलार्ड ने 2006 में टी20 क्रिकेट खेलना सुरु किया था तब से अब तक 690 मैच खेल चुके हैं. 690 मैचों के इस लंबे करियर में उनका एवरेज 31.23 और स्ट्राइक रेट 150.38 रहा है. पोलार्ड के नाम 1 शतक और 60 अर्धशतक भी हैं. इसके अलावा, वह दो बार टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन भी रहे हैं और कई टी20 लीग में अपनी टीम को चैंपियन बना चुके हैं.
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अभी भी क्रिस गेल के पास है, जिनके नाम 1056 छक्के हैं. पोलार्ड 901 छक्कों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. इसके बाद आंद्रे रसेल, निकोलस पूरन और कॉलिन मुनरो का नंबर आता है.
Kieron Pollard becomes just the second batter in T20 history, after Chris Gayle, to smash 900+ sixes. 💥
— All Cricket Records (@Cric_records45) January 17, 2025
1,056 : Chris Gayle (455 innings)
901* : Kieron Pollard (614 innings)
727 : Andre Russell (456 innings)
593 : Nicholas Pooran (351 innings)
550 : Colin Munro (415 innings) pic.twitter.com/ijJgKLp90h
पोलार्ड का क्रिकेट करियर बेहद शानदार रहा है और वह आज भी अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उनका यह नया रिकॉर्ड यह साबित करता है कि वह अभी भी टी20 क्रिकेट के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं.
ये भी पढ़ें: IPL Record: ये हैं 3 गेंदबाज, जिन्होंने आईपीएल के एक ओवर में लुटाए हैं सबसे ज्यादा रन
ये भी पढ़ें: Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या के लेटेस्ट बयान ने नताशा को साबित किया झूठा, तलाक से जुड़ा है मामला