केशव महाराज की फिरकी पर नाचे पाकिस्तानी बल्लेबाज, अकेले आधी से ज्यादा टीम को उड़ाया, लिए इतने विकेट

स्पिन गेंदबाज केशव महाराज रावलपिंडी में पाकिस्तान टीम के काल बनकर आए. उन्होंने अपने 42.4 ओवर में 5 मेडन ओवर डालते हुए 102 रन खर्च कर 7 बल्लेबाजों को आउट किया.

स्पिन गेंदबाज केशव महाराज रावलपिंडी में पाकिस्तान टीम के काल बनकर आए. उन्होंने अपने 42.4 ओवर में 5 मेडन ओवर डालते हुए 102 रन खर्च कर 7 बल्लेबाजों को आउट किया.

author-image
Mohit Kumar
New Update
केशव महाराज की फिरकी पर नाचे पाकिस्तानी बल्लेबाज, अकेले आधी से ज्यादा टीम को उड़ाया, लिए इतने विकेट

केशव महाराज की फिरकी पर नाचे पाकिस्तानी बल्लेबाज, अकेले आधी से ज्यादा टीम को उड़ाया, लिए इतने विकेट Photograph: (Source - Google/Internet)

Keshav Maharaj 7 Wickets: पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. जिसका दूसरा मुकाबला रावलपिंडी में जारी है, आज यानि 21 अक्टूबर को अफ्रीकी स्पिनर केशव महाराज ने पाक टीम की नाक में दम कर दिया. उन्होंने अकेले ही आधी से ज्यादा टीम को पवेलियन की राह दिखने का काम किया. जिसके चलते मेजबान अपनी पहली पारी में 333 के स्कोर पर निपट गए. आइए आपको बताते हैं अबतक मैच में क्या कुछ हुआ. 

Advertisment

केशव महाराज ने झटके 7 विकेट 

बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज केशव महाराज रावलपिंडी में पाकिस्तान टीम के काल बनकर आए. उन्होंने अपने 42.4 ओवर में 5 मेडन ओवर डालते हुए 102 रन खर्च कर 7 बल्लेबाजों को आउट किया. शुरुआत में कप्तान एडन मारक्रम ने केशव से गेंदबाजी नहीं करवाई, लेकिन जब वह आए तो पाक बल्लेबाजों की उलटी गिनती शुरू हो गई.

महाराज ने सबसे पहले बाबर आजम को अपना शिकार बनाया. शान मसूद, सौद शकील, सलमान आगा, शाहीन अफरीदी, साजिद खान और आसिफ अफरीदी भी महाराज के खिलाफ आउट हुए. बता दें कि इस प्रदर्शन के साथ केशव ने अपने टेस्ट करियर में 203 विकेट भी पूरे कर लिया हैं. 

पाकिस्तान ने बनाए 333 रन 

पाकिस्तान की ओर से पहली पारी में संभली हुई शुरुआत की गई. 35 के संयुक्त स्कोर पर उन्होंने इमाम उल हक (17) को गंवा दिया था. लेकिन फिर अब्दुल्लाह शफीक और शान मसूद के बीच 109 रन की साझेदारी हुई. दोनों बल्लेबाजों ने क्रमश: 57 और 87 रन का योगदान दिया. बाबर 22 गेंदों में `16 रन बनाकर आउट हुए, सौद शकील ने 147 गेंदों का सामना कर 66 रन की पारी से निचले क्रम को संभाला. सलमान आगा ने 45 रन बनाकर पाकिस्तान का स्कोर 333 तक पहुंचाने में मदद की. 

दक्षिण अफ्रीका का हाल 

खबर लिखने तक दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पारी के 4 ओवर खेलकर 11 रन बना डाले हैं. अभी तक कोई भी विकेट नहीं गिरा है. एडन मारक्रम और रियान रिकल्टन क्रमश: 7 और 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. अफ्रीकी टीम 319 रन से पीछे हैं. 

यह भी पढ़ें - रोहित-विराट के सपोर्ट में रिकी पोंटिंग ने दिया बड़ा बयान, बोले- 'आप उन्हें कम नहीं आंक सकते'

यह भी पढ़ें - ऋषभ पंत बने इंडिया-ए के कप्तान, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टीम का हुआ ऐलान

यह भी पढ़ें - IND vs AUS: एडिलेट ओवल के KING हैं विराट कोहली, 1,2 या 3 नहीं इस मैदान पर लगा चुके हैं इतने सारे शतक

Latest Cricket News Hindi Cricket News Hindi cricket news hindi today Keshav Maharaj Keshav Maharaj news PAK vs SA PAK vs SA Live PAK vs SA live updates PAK vs SA score card
Advertisment