केन विलियमसन का ये कैच देखा या नहीं? गेंद पकड़ते वक्त बुरी तरह फिसले, फिर भी खुद को बाउंड्री के बाहर जाने से बचाया

न्यूजीलैंड के बेहतरीन बल्लेबाज केन विलियमसन इन दिनों टी20 ब्लास्ट में अपना जलवा बिखेर रहे हैं. उन्होंने बीते दिन एक मैच के दौरान जबरदस्त कैच लेकर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया.

न्यूजीलैंड के बेहतरीन बल्लेबाज केन विलियमसन इन दिनों टी20 ब्लास्ट में अपना जलवा बिखेर रहे हैं. उन्होंने बीते दिन एक मैच के दौरान जबरदस्त कैच लेकर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया.

author-image
Raj Kiran
New Update
Kane Williamson slips badly near the boundary rope still managed to take a stunning catch

केन विलियमसन का ये कैच देखा या नहीं? गेंद पकड़ते वक्त बुरी तरह फिसले, फिर भी खुद को बाउंड्री के बाहर जाने से बचाया Photograph: (X)

टी20 ब्लास्ट में सरे बनाम मिडिलसेक्स मुकाबला बेहद धमाकेदार रहा. जहां मैच की आखिरी गेंद पर सरे जीत दर्ज करने में कामयाब रही. इस मैच के दौरान मिडिलसेक्स के लिए खेल रहे केन विलियमसन ने जमकर सुर्खियां बटोरीं.

Advertisment

न्यूजीलैंड के दिग्गज बैटर ने इस बार अपनी बल्लेबाजी से नहीं, बल्कि अपनी फील्डिंग से सबको प्रभावित किया. उन्होंने सरे के जेसन रॉय का शानदार कैच लपका. इसका वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. 

विलियमसन ने लिया शानदार कैच

ये वाकया सरे की बल्लेबाजी के दौरान हुआ. सातवां ओवर चल रहा था. क्रीज पर विस्फोटक बल्लेबाज जेसन रॉय मौजूद थे. वहीं मिडिलसेक्स के लिए ल्यूक होलमैन गेंदबाजी कर रहे थे. उन्होंने ओवर की छठी गेंद रॉय को ऑफ स्टंप के बाहर डाली. जिसपर राइट हैंड बैटर ने एक्स्ट्रा कवर की तरफ एक हवाई शॉट खेला. शॉट में जितनी ताकत थी, ऐसा लगा रहा था कि बाउंड्री के बाहर छह रनों के लिए चली जाएगी.

मगर केन विलियमसन भागते हुए आए और स्लाइड करके गेंद को लपक लिया. इस कैच की खास बात ये रही कि वह सीमा रेखा के बिल्कुल समीप जाकर फिसले थे. फिर भी उन्होंने अपना संतुलन बनाए रखा. उन्होंने अपने पांव हवा में उठाकर खुद को रस्सी से संपर्क होने से बचाया. इस तरह विलियमसन ने सफलतापूर्वक कैच को पूरा किया. 

ये भी पढ़ें: बल्लेबाज ने खेला ऐसा अजीबोगरीब शॉट, फिर भी गेंद बाउंड्री के बाहर छक्के के लिए जा पहुंची, वायरल हुआ वीडियो

जेसन रॉय ने लिया अपना बदला

केन विलियमसन सरे के खिलाफ मुकाबले में बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके. 34 वर्षीय बल्लेबाज केवल 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उनकी ये पारी 13 गेंदों पर आई. जिसमें दो चौके शामिल रहे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 123.07 का रहा.

वह विल जैक्स की गेंद पर पवेलियन लौटे. जेसन रॉय ने ही उनका कैच लपका. इस तरह सरे के खिलाड़ी अपना बदला लेने में सफल रहे. इस मैच में सरे ने 189 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में मिडिलसेक्स 181 रन बनाकर ढेर हो गई.

यहां देख सकते हैं वीडियो

 

ये भी पढ़ें: 'उन्हें बिल्कुल खेलना चाहिए', चौथे टेस्ट से पहले बुमराह को लेकर पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान

Kane Williamson T20 Blast Vitality T20 Blast Kane Williamson Catch Kane Williamson T20 Blast
      
Advertisment