टी-20 क्रिकेट में जोस बटलर ने हासिल की ऐसी उपलब्धि, हर तरफ हो रही है तारीफ

Joss Buttler: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए टी-20 क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है, जिसके लिए उनकी हर तरफ तारीफ हो रही है.

Joss Buttler: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए टी-20 क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है, जिसके लिए उनकी हर तरफ तारीफ हो रही है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
jos buttler complete 13000 t20 runs

jos buttler complete 13000 t20 runs Photograph: (social media)

Joss Buttler: इंग्लैंड के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस बटलर ने टी20 क्रिकेट में 13,000 रन पूरे कर लिए हैं और इस उपलब्धि को हासिल करने वाले दुनिया के 7वें खिलाड़ी बन गए हैं. इस अनुभवी खिलाड़ी ने लीड्स में यॉर्कशायर के खिलाफ लंकाशायर के विटैलिटी ब्लास्ट टूर्नामेंट के मैच में यह उपलब्धि हासिल की.

Advertisment

तूफानी पारी के साथ पूरे किए 13 हजार टी-20 रन

अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले जोस बटलर ने 13 हजार टी-20 रन पूरे कर लिए हैं. ये माइलस्टोन उन्होंने टी-20 ब्लास्ट मैच के दौरान हासिल की. जहां, दाएं हाथ के बल्लेबाज ने केवल 46 गेंदों में आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 167.39 के स्ट्राइक रेट से 77 रन बनाए. 

जोस बटलर के T20 आंकड़े

बटलर का टी20 करियर काफी शानदार रहा है. उन्होंने इंग्लैंड के लिए टी-20 आई क्रिकेट खेलने के अलावा दुनियाभर की फ्रेंचाइजी लीग में हिस्सा लिया है, जिसमें आईपीएल, साउथ अफ्रीका 20, द हंड्रेड, बिग बैश लीग जैसी टी20 लीगें शामिल हैं.

वह टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में इंग्लैंड के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 137 मैचों में 35.92 की औसत और 147.05 के स्ट्राइक रेट से 3,700 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 27 फिफ्टी शामिल हैं.

आईपीएल में उन्होंने 121 मैचों और 119 पारियों में 40.00 की औसत और 149 से ज़्यादा के स्ट्राइक रेट से 4,120 रन बनाए हैं, जिसमें सात शतक और 24 फिफ्टी शामिल हैं. उनका बेस्ट स्कोर 124 रन है. वह आईपीएल में MI, RR का हिस्सा रह चुके हैं और मौजूदा समय में गुजरात टाइटन्स के लिए खेल रहे हैं.

वाइटैलिटी ब्लास्ट प्रतियोगिता में उन्होंने 113 मैचों में 32.54 की औसत और 149 से ज़्यादा के स्ट्राइक रेट से 2,669 रन बनाए हैं, जिसमें 21 अर्धशतक भी शामिल हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 83 रन है.

 इस तरह बटलर के कुल टी-20 आंकड़ों पर गौर करें, तो उन्होंने अब तक 457 मैचों में, बटलर ने 431 पारियों में 35.74 की औसत से 13,046 रन बनाए हैं, जिसमें आठ शतक और 93 अर्द्धशतक शामिल हैं. उनका बेस्ट स्कोर 124 रन है. वह टी20 क्रिकेट में सातवें सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.

इन 6 खिलाड़ियों ने भी टी-20 क्रिकेट में बनाए हैं 13 हजार रन

जोस बटलर से पहले टी-20 क्रिकेट में 13 हजार रनों का आंकड़ा 6 क्रिकेट पार कर चुके हैं. इसमें ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर (416 मैचों में 13,395 रन), भारत के विराट कोहली (414 मैचों में 13,543 रन), पाकिस्तान के शोएब मलिक (557 मैचों में 13,571 रन), इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स (503 मैचों में 13,814 रन), वेस्टइंडीज के दिग्गज कीरोन पोलार्ड (707 मैचों में 13,854 रन) और क्रिस गेल (463 मैचों में 14,562 रन).

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड में इन खिलाड़ियों ने लिए हैं सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट, नंबर-2 पर है जसप्रीत बुमराह का नाम

sports news in hindi cricket news in hindi इंग्लैंड क्रिकेट टीम जोस बटलर Joss Buttler
      
Advertisment