Advertisment

स्वीडन क्रिकेट टीम के मुख्य कोच नियुक्त किए गए जोंटी रोड्स

जोंटी रोड्स ने कहा,

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
jonty rhodes

जोंटी रोड्स( Photo Credit : https://twitter.com/Swedish_Cricket)

Advertisment

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी जोंटी रोड्स स्वीडन क्रिकेट टीम के मुख्य कोच नियुक्त किए गए हैं. वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, स्वीडन क्रिकेट महासंघ ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी है.

ये भी पढ़ें- आदिल राशिद से टेस्ट में वापसी को लेकर बात करेंगे : क्रिस सिल्वरवुड

रोड्स ने कहा, "मैं अपने परिवार के साथ स्वीडन में रहने और स्वीडन क्रिकेट समुदाय के साथ काम करने को तैयार हूं. यह मौका एकदम सही समय आया है और मैं नए वातावरण में अपनी ऊर्जा लगाना पसंद करूंगा." रोड्स इस समय यूएई में हैं, जहां वो आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब के साथ बतौर फील्डिंग कोच काम कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- नील मैकेंजी बने दक्षिण अफ्रीका के हाई परफॉर्मेस बल्लेबाजी सलाहकार

महासंघ के खेल निदेशक बेन हारडीने ने कहा, "हमारा आगे बढ़ने के लक्ष्य और अहम मुद्दे जूनियर क्रिकेट और हाई परफॉर्मेंस को आगे ले जाना है. जोंटी हमारे खिलाड़ियों को आगे ले जाने के साथ-साथ भविष्य के लिए एक अच्छा कोचिंग तंत्र बनाने में भी हमारी मदद करेंगे. हमारी छोटी और महत्वकांक्षी टीम में जोंटी को शामिल कर मैं काफी खुश हूं."

Source : IANS

Sports News Jonty Rhodes Cricket News Sweden Cricket Team Sweden
Advertisment
Advertisment
Advertisment