जो रूट को ये क्या हुआ, क्लासी बैटिंग करने वाले को चढ़ा आड़ा-तिरछा खेलने का शौक, अतरंगी शॉट का वीडियो वायरल

Joe Root Viral Video: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने अपनी क्लासी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. मगर, उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें रूट स्कूप शॉट खेलते दिख रहे हैं.

Joe Root Viral Video: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने अपनी क्लासी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. मगर, उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें रूट स्कूप शॉट खेलते दिख रहे हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
joe root scoop shot video viral

joe root scoop shot video viral Photograph: (social media)

Joe Root Viral Video: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज जो रूट की क्लास बैटिंग के फैंस दीवाने हैं. हाल ही में भारत के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में भी रूट ने शानदार बल्लेबाजी की और खूब रन बनाए. लेकिन, अब सोशल मीडिया पर जो रूट का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी क्लासी बैटिंग छोड़ आड़ा-तिरछा शॉट खेलते नजर आ रहे हैं.

Advertisment

जो रूट का वीडियो हुआ वायरल

जो रूट को आमतौर पर आपने क्लासी बल्लेबाजी करते देखा होगा, जिसके लिए वह जाने जाते हैं. मगर, द हंड्रेड में उन्होंने एक ऐसा शॉट खेला, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि रूट किस तरह से रिवर्स स्कूप खेला, जो सफलतापूर्वक 4 रन के लिए बाउंड्री पार गया.

इस मैच में ट्रेंट रॉकर्स की ओर से ओपनिंग करने आए जो रूट ने 24 गेंदों में 27 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 3 चौके भी लगाए.

ऐसा रहा मैच का हाल

मैच की बात करें, तो लंदन स्पिरिट ने पहले बल्लेबाजी करते हुिए 100 गेंदों पर 5 विकेट के नुकसान पर 162 रन बोर्ड पर लगाए. जवाब में ट्रेंट रॉकर्स की टीम 100 गेंदों पर 6 विकेट गंवाकर 141 रन ही बना पाई. नतीजन, लंदन स्पिरिट ने 21 रनों से जीत दर्ज की. 

वीडियो पर आ रहे मजेदार कमेंट्स

ये भी पढ़ें: खेल में इस चीज को अच्छा शगुन मानते हैं PM मोदी, स्वतंत्रता दिवस के भाषण में बोलीं ये बातें

ये भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर विराट कोहली ने ऐसा क्या लिख दिया, जिसकी हर तरफ हो रही है चर्चा

सूर्यकुमार यादव जो रूट cricket news in hindi sports news in hindi joe-root Joe Root Viral Video
Advertisment