/newsnation/media/media_files/2025/08/15/joe-root-scoop-shot-video-viral-2025-08-15-15-43-48.jpg)
joe root scoop shot video viral Photograph: (social media)
Joe Root Viral Video: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज जो रूट की क्लास बैटिंग के फैंस दीवाने हैं. हाल ही में भारत के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में भी रूट ने शानदार बल्लेबाजी की और खूब रन बनाए. लेकिन, अब सोशल मीडिया पर जो रूट का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी क्लासी बैटिंग छोड़ आड़ा-तिरछा शॉट खेलते नजर आ रहे हैं.
जो रूट का वीडियो हुआ वायरल
जो रूट को आमतौर पर आपने क्लासी बल्लेबाजी करते देखा होगा, जिसके लिए वह जाने जाते हैं. मगर, द हंड्रेड में उन्होंने एक ऐसा शॉट खेला, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि रूट किस तरह से रिवर्स स्कूप खेला, जो सफलतापूर्वक 4 रन के लिए बाउंड्री पार गया.
Who else? #TheHundredpic.twitter.com/PquoHrW6Q5
— The Hundred (@thehundred) August 14, 2025
इस मैच में ट्रेंट रॉकर्स की ओर से ओपनिंग करने आए जो रूट ने 24 गेंदों में 27 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 3 चौके भी लगाए.
ऐसा रहा मैच का हाल
मैच की बात करें, तो लंदन स्पिरिट ने पहले बल्लेबाजी करते हुिए 100 गेंदों पर 5 विकेट के नुकसान पर 162 रन बोर्ड पर लगाए. जवाब में ट्रेंट रॉकर्स की टीम 100 गेंदों पर 6 विकेट गंवाकर 141 रन ही बना पाई. नतीजन, लंदन स्पिरिट ने 21 रनों से जीत दर्ज की.
वीडियो पर आ रहे मजेदार कमेंट्स
Root’s bat speaks fluent poetry
— Commander (@ItsCreativeMan) August 15, 2025
What A Shot …..Joe Root ..!!
— Mohd Safur (@Imsafur20) August 15, 2025
Superbbb 🙏❤️🙏❤️🙏
The KING ROOT 👍
— Avi Kumar (@avi1234get) August 15, 2025
Cricket adores Roooooooooooot
— Kaarthik Writes (@kaarthikwrites) August 15, 2025
Joe root is sensational and terrific in every aspect 🙌🙌
— RAHUL SINGH (@RAHULKUMAR705) August 15, 2025
Very Rare from Joe Root
— MurmuringInk Think sweet write spicy (@MurmuringInk) August 15, 2025
Joe Root with Surya effect
— MurmuringInk Think sweet write spicy (@MurmuringInk) August 15, 2025
ये भी पढ़ें: खेल में इस चीज को अच्छा शगुन मानते हैं PM मोदी, स्वतंत्रता दिवस के भाषण में बोलीं ये बातें
ये भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर विराट कोहली ने ऐसा क्या लिख दिया, जिसकी हर तरफ हो रही है चर्चा