इंग्लैंड के इस खतरनाक बल्लेबाज ने रचा इतिहास, वो कर दिखाया जो कोई नहीं कर पाया

Joe Root ने इंग्लैंड क्रिकेट के लिए वो कर दिया है जो आज तक के इतिहास में कोई और खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं कर पाया है. आइए उनके इस रिकॉर्ड के बारे में जानते हैं.

Joe Root ने इंग्लैंड क्रिकेट के लिए वो कर दिया है जो आज तक के इतिहास में कोई और खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं कर पाया है. आइए उनके इस रिकॉर्ड के बारे में जानते हैं.

author-image
Ashik Kumar
New Update
Joe Root

Joe Root Photograph: (X/Joe Root)

Joe Root: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने इंग्लैंड के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वो कर दिखाया है, जो आज तक कोई नहीं कर पाया है. उन्होंने इंग्लैंड के लिए एक बड़ा रिकॉर्ड़ अपने नाम कर लिया है. ये रिकॉर्ड उन्होंने बीते शनिवार को बनाया, जब वो श्रीलंका में इंग्लैंड की ओर से उनके खिलाफ दूसरा वनडे मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरे. उन्होंने बल्ले के साथ रन बनाए और एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. 

Advertisment

जो रूट ने जीत में दिया अहम योगदान

कोलंबो में खेले गए इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 219 रन बनाए. इंग्लैंड ने जीत के लिए मिले 220 रनों के लक्ष्य को 46.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली. इस जीत में जो रूट ने इंग्लैंड के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. 

रूट ने खेली शानदार अर्धशतकीय पारी

रूट ने टीम के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 90 बॉल में 5 चौकों की मदद से 75 रन बनाए. उनको इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. इसके साथ ही उन्होंने इतिहास रच दिया. अब जो रूट इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

रूट ने इस दिग्गज को छोड़ा पीछे

इसके साथ ही जो रूट ने इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन को पीछे छोड़ दिया है, जिनके नाम रूट से पहले इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीतने का रिकर्ड दर्ज था. पीटरसन के नाम 26 प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दर्ज हैं, जबकि जो रूट अब 27 बार इंग्लैंड के प्लेयर ऑफ द मैच जीत चुके हैं. 

ये भी पढ़ें : T20 वर्ल्ड कप 2026 में स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम की एंट्री, बांग्लादेश हुआ बाहर

joe-root Joe Root England
Advertisment