/newsnation/media/media_files/2026/01/09/joe-root-sachin-tendulkar-2026-01-09-09-11-12.jpg)
Joe Root Sachin Tendulkar
Joe Root Sachin Tendulkar: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज जो रूट लगातार रन बनाते हुए आगे बढ़ रहे हैं. एशेज 2025-26 में भी उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की और इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने 5 मैचों वाली इस सीरीज में 400 रन बनाए. ये बात सभी को मालूम है कि रूट के निशाने पर सचिन के सबसे अधिक टेस्ट रनों का रिकॉर्ड तो है ही, लेकिन क्या आपको मालूम है कि रूट मास्टर-ब्लास्टर के 2 और रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं. इस आर्टिकल में हम उन तीनों ही रिकॉर्ड के बारे में बताएंगे, जो रूट के निशाने पर हैं...
सबसे ज्यादा टेस्ट रन
इंग्लिश दिग्गज जो रूट मौजूदा बल्लेबाजों में सबसे अधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, मगर उनके निशाने पर सचिन तेंदुलकर के सबसे अधिक टेस्ट रनों का रिकॉर्ड है. सचिन ने टेस्ट करियर में 15921 रन बनाए थे. वहीं, रूट भी 13943 रन बना चुके हैं. अब 1978 रन और बनाते ही रूट, तेंदुलकर से आगे निकल जाएंगे. ये रिकॉर्ड बनाना रूट के लिए आसान नहीं होने वाला है, क्योंकि इसके लिए उन्हें कम से कम 3-4 से फॉर्म में रहते हुए बल्लेबाजी करनी होगी.
सबसे ज्यादा टेस्ट सेंचुरी
सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में 51 शतक लगाए. जो रूट अब तक 163 मुकाबलों में 41 शतक लगा चुके हैं. यदि वह टेस्ट क्रिकेट में 11 शतक लगा देते हैं, तो वह इस मामले में भी सचिन से आगे निकलकर इतिहास रच देंगे. हालांकि, इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए यकीनन रूट को लंबे वक्त तक खेलना होगा.
He just keeps going 😍 pic.twitter.com/CYzkl3qYh7
— England Cricket (@englandcricket) January 5, 2026
सबसे ज्यादा टेस्ट फिफ्टी
सबसे ज्यादा टेस्ट फिफ्टी वाले सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड पर भी जो रूट की नजर होगी. मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 51 शतकों के साथ-साथ 68 अर्धशतक भी लगाए थे. वहीं, रूट अब तक 163 मुकाबलों में 66 अर्धशतक लगा चुके हैं. ये रिकॉर्ड तोड़ना रूट के लिए आसान होने वाला है, क्योंकि वह महज 2 फिफ्टी ही पीछे हैं. ऐसे में 3 फिफ्टी और लगाते ही इस मामले में रूट, मास्टर-ब्लास्टर को पीछे छोड़ देंगे.
ये भी पढ़ें: India VS Bangladesh: ये हैं वो 3 मौके, जब टीम इंडिया ने बांग्लादेश को क्रिकेट के मैदान पर किया बेइज्जत
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us