India VS Bangladesh: ये हैं वो 3 मौके, जब टीम इंडिया ने बांग्लादेश को क्रिकेट के मैदान पर किया बेइज्जत

India VS Bangladesh: आइए इस आर्टिकल में आपको भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए 3 ऐसे मैचों के बारे में बताते हैं, जिनमें भारत ने बांग्लादेश को बड़ा झटका दिया.

India VS Bangladesh: आइए इस आर्टिकल में आपको भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए 3 ऐसे मैचों के बारे में बताते हैं, जिनमें भारत ने बांग्लादेश को बड़ा झटका दिया.

author-image
Sonam Gupta
New Update
India VS Bangladesh

India VS Bangladesh

India VS Bangladesh: बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को जब से आईपीएल से बाहर किया गया है, तभी से बीसीबी आग बबूला है. बांग्लादेश ने भारत आकर टी-20 वर्ल्ड कप खेलने से इनकार कर दिया है और आईसीसी से अपने मैचों को श्रीलंका शिफ्ट करने की बात कही है. हालांकि, अभी आईसीसी की ओर से कोई जवाब नहीं आया है. मगर, बीसीसीआई का बीसीबी के सामने झुकना संभव नहीं दिखता. अब भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे विवादों के बीच आपको 3 ऐसे मुकाबलों के बारे में बताते हैं, जिसमें टीम इंडिया ने बांग्लादेश को बुरी तरह हराया...

Advertisment

नाक के नीचे से ले गए ट्रॉफी

निदाहास ट्रॉफी 2018 का फाइनल शायद ही आज तक कोई बांग्लादेशी भूल पाया होगा, जब भारतीय टीम ने फाइनल में धूल चटाकर ट्रॉफी अपने नाम की थी. टूर्नामेंट के फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजदी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 166 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को भले ही शुरुआत अच्छी न मिली हो, लेकिन आखिरी 2 ओवर में 34 रन बनाकर भारत ने जीत अपने नाम की थी. ये कहना गलत नहीं होगा कि भारत ने बांग्लादेश की नाक के नीचे से ट्रॉफी उठाई थी.

ODI में 227 रन से चटाई धूल

साल 2022 में भारत का बांग्लादेश दौरा भी मेजबानों के लिए किसी नासूर से कम नहीं था. उस दौरे पर खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 409 रन बनाए थे.

ईशान किशन ने इसी मैच में 210 रन की पारी खेली थी, उनका साथ देते हुए विराट कोहली ने 113 रन बनाए थे. 410 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश सिर्फ 182 के स्कोर तक ही पहुंच सकी. भारत ने 227 के बड़े अंतर से जीत दर्ज की, यह टीम इंडिया की बांग्लादेश पर वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी जीत है.

T20 का सबसे बड़ा स्कोर

भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का अपना सबसे बड़ा स्कोर बांग्लादेशी गेंदबाजों की पिटाई करके ही बनाया. 12 अक्टूबर 2024 को बांग्लादेश के साथ खेले गए मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 297 रन बोर्ड पर लगाए.

संजू सैमसन ने मात्र 47 गेंदों में 111 रन की विस्फोटक पारी खेली. सूर्यकुमार यादव ने 75 रन का योगदान दिया, अंत में हार्दिक पंड्या ने 18 गेंदों में 47 रन बनाए. बांग्लादेश की पारी 164 के स्कोर पर सिमट गई, लिहाजा भारत ने 133 रन के बड़े मार्जिन से जीत अपने नाम की.

ये भी पढ़ें: WPL 2026: आज कितने बजे शुरू होगा MI vs RCB के बीच मुकाबला? जानिए कहां देख सकेंगे LIVE एक्शन

india-vs-bangladesh
Advertisment