IND vs ENG: इंग्लैंड को जीत के लिए चाहिए सिर्फ 210 रन, ओवल टेस्ट में हैरी ब्रूक की तूफानी पारी ने बढ़ाई भारत की मुश्किलें

IND vs ENG: भारत के दिए 374 रनों की लक्ष्य का पीछा कर रही इंग्लैंड की टीम ने चौथे दिन के पहले सेशन तक 3 विकेट पर 164 रन बना लिया है. हैरी ब्रूक और जो रूट क्रीज पर हैं.

IND vs ENG: भारत के दिए 374 रनों की लक्ष्य का पीछा कर रही इंग्लैंड की टीम ने चौथे दिन के पहले सेशन तक 3 विकेट पर 164 रन बना लिया है. हैरी ब्रूक और जो रूट क्रीज पर हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs ENG Harry Brook

IND vs ENG: Harry Brook Photograph: (Social Media)

IND vs ENG: भारत ने ओवल टेस्ट मैच में इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रनों का लक्ष्य दिया है. चौथे दिन के पहले सेशन यानी लंच ब्रेक तक इंग्लैंड ने 3 विकेट पर 164 रन बना लिया है. इंग्लैंड को जीत के लिए अभी भी 210 रनों की जरूरत है. जबकि टीम इंडिया को जीत के लिए 7 विकेट चाहिए. हैरी ब्रूक 38 रन और जो रूट 23 रन बनाकर नाबाद हैं. वहीं भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट और प्रसिद्ध कृष्णा ने एक विकेट लिए हैं.

Advertisment

मोहम्मद सिराज ने जैक क्राउली और ओली पोल को किया आउट

इंग्लैंड ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट पर 50 रन पर बनाए. मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने जैक क्राउली को आउट किया. इसके बाद चौथे दिन के पहले सेशन में इंग्लैंड ने 2 विकेट गंवाए और 114 रन बनाया. बेन डकेट को टीम इंडिया के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने आउट किया. डकेट 83 गेंद पर 54 रनों की पारी खेली. इसके बाद मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के कप्तान ओली पोल को अपना शिकार बनाया. सिराज की गेंद को पोप समझ ही नहीं पाए और LBW आउट हो गए. ओली पोल 34 गेंद पर 27 रन बनाए.

हैरी ब्रूक को मिला जीवनदान, जो रूट भी टिके

जो रूट 23 रन और हैरी ब्रूक 38 रन बनाकर नाबाद हैं. हैरी ब्रूक तोबड़तोड़ पारी खेल रहे हैं. वो अब तक 4 चौके और 2 छक्के जड़ चुके हैं. 19 रन के स्कोर पर ब्रूक को एक जीवनदान मिला था. सिराज ने उनका कैच तो लपक लिया, लेकिन उनका पैर ब्राउंड्री को टच कर गया. ब्रूक का ये विकेट टीम इंडिया के लिए कहीं महंगा ना पड़ जाए.

इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन बनें मोहम्मद सिराज

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने इस सीरीज में दमदार गेंदबाजी की है. इस सीरीज में वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. सिराज अब तक 20 विकेट चटका चुका है. इस दौरान उन्होंने 2 बार 5 विकेट हॉल लिया है. 70 रन देकर 6 विकेट चटकाना उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है. वहीं ओवल टेस्ट मैच की पहली पारी में सिराज ने 4 विकेट चटकाए थे. जबकि दूसरी पारी में अब तक 2 विकेट ले चुके हैं.

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: ओवल टेस्ट में Team India ने रचा इतिहास, पहली बार टेस्ट क्रिकेट में बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें:  IPL 2026 में खेलेंगा या नहीं? MS Dhoni ने बता दिया, डॉक्टर ने क्या दी है ये खास सलाह

Team India sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-eng india-vs-england joe-root Mohammed Siraj जो रूट भारत-इंग्लैंड
      
Advertisment