/newsnation/media/media_files/2025/01/16/X3KVLYw40c4jcIZLpi5r.jpg)
Jitesh Sharma: जितेश शर्मा ने विजय हजारे ट्रॉफी में लपका कैच शानदार कैच (Social Media)
Jitesh Sharma: विजय हजारे ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल मैच विदर्भ और महाराष्ट्र के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में विदर्भ के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने हवा में उड़कर शानदार कैच लिया, जिसे देख सब हैरान रह गए. जितेश शर्मा के कैच का वीडियो चैलेंजर्स बेंगलुरु ने खरीदा है ने अपने सोशल मीडिया 'X; पर शेयर किया है. बता दें कि IPL 2025 की नीलामी में आरसीबी ने जितेश शर्मा को खरीदा है.
जितेश शर्मा ने पकड़ा शानदार कैच
दरअसल, दर्शन नालकंडे की गेंद पर महाराष्ट्र के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने पुल शॉट खेलने चाहा, लेकिन गेंद उनके बल्ले के ऊपरी हिस्से पर लगकर हवा में काफी ऊपर चली गई. गेंद को ऊपर जाता देख जितेश शर्मा ने लंबी दौड़ लगाई और फिर गेंद को करीब आता देख एक लंबी डाइव लगाकर कैच लपक लिया. जितेश का यह कैच देख सभी हैरान रह गए. गायकवाड़ 13 गेंदों में 1 चौके की मदद से सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हुए.
‘It is someone from RCB’ 😍
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) January 16, 2025
Jitesh doing what he does best! 👏#PlayBold#VijayHazareTrophy#ನಮ್ಮRCBpic.twitter.com/0E7z282mlN
विदर्भ ने खड़ा किया है 380 का स्कोर
महाराष्ट्र के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी विदर्भ की शुरुआत अच्छी रही. टीम के दोनों ओपनर ध्रुव शोरे और यश राठौड़ के बीच पहले विकेट के लिए 224 रनों की साझेदारी हुई. यश राठौर ने 101 गेंदों पर 14 चौके और एक छक्के की मदद से 116 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं ध्रुव शोरे ने 120 गेंदों पर 14 चौके और एक छक्के की मदद से 114 रन बनाए.
करुण नायर 44 गेंदों पर 88 रनों की नाबाद पारी खेली.इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 5 छक्के निकले. उन्होंने 200 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. वहीं जितेश शर्मा ने 33 गेंदों पर 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 51 रनों की पारी खेली. इस तरह विदर्भ ने 3 विकेट पर 380 रनों का स्कोर खड़ा किया.